झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 । NREGA Job Card List Jharkhand 2023

 दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे की आप NREGA Job Card List Jharkhand कैसे देख सकते है। आप इस पोस्ट को पढ़ कर Nrega Jharkhand योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने मनरेगा सूची ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान किया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकता है और पता कर सकता है कि उसका नाम लिस्ट में है या नहीं। 

Jharkhand के निवासी जो भी नरेगा झारखण्ड के द्वारा 100 दिन का रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो उनको सबसे पहले Job card के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। MANrega Jharkhand Job Card बनवाने के लिए आपको ग्राम पंचायत समिति या अटल सेवा केन्द्रों में जाकर आवेदन करना होता है।

Read also :- जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट कैसे देखे। How to Check NREGA Job Card List Jharkhand 2023 

Job card jharkhand apply online / नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखंड कैसे देखे

  •  दोस्तों नरेगा झारखण्ड जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।

  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आप झारखण्ड राज्य को सेलेक्ट करे।

  • झारखण्ड राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।

जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत MGNrega Jharkhand राज्य के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी। इस तरह से आप झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आसानी से देख सकते है। 

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म । Application Form

नरेगा झारखण्ड योजना में सामिल के सभी जिलों के नाम जिनका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है :-

कोडरमा (Koderma)

पश्चिमी सिंहभूमि (West Singhbhum)

खुटी (Khunti)

पाकुड़ (Pakur)

गढवा (Garhwa) 

पूर्वी सिंहभूमि (East Singhbhum)

गिरीडीह (Giridih)

बोकारो (Bokaro)

गुमला (Gumla)

रामगढ़(Ramgarh )

गोड्डा (Godda )

रांची (Ranchi )

चतरा (Chatra)

लातेहार (Latehar )

जामताड़ा (Jamtara)

लोहरदगा (Lohardaga )

दुमका (Dumka)

सिमडेगा (Simdega)

देवघर (Deoghar)

हजारीबाग (Hazaribagh)

धनबाद (Dhanbad)

सराइकेला खरसावाँ (Saraikela Kharsawan)

पलामू (Palamu)

साहिबगंज (Sahebganj)

नरेगा झारखण्ड जॉब कार्ड कैसे बनवाये ? 

Nrega jharkhand job card प्राप्त करने के लिए आपको निन्म लिखित स्टेप को फोलो करना है। 

  1. आपको सबसे पहले किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  2. अगर यह आवेदन फॉर्म कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या फिर आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
  3. इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  4. इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
  5. फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
  6. इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
  7. इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  8. छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

झारखण्ड नरेगा मिसटोल कैसे देखे ऑनलाइन 2023। Jharkhand NREGA Mistol Kaise Chek Kare

  1. दोस्तों आप Jharkhand Nrega Mistol Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको NREGA की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Jharkhand राज्य पर क्लिक करना है।
  4. राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना Financial Year (वित्तीय वर्ष), District (जिल्ला), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  6. जैसे ही आप Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, आपके ग्राम पंचायत की मनरेगा मिसटोल खुल जाएगी। यहाँ आप Jharkhand Mgnrega Mistol चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

नरेगा झारखण्ड जॉब कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज । NREGA Jharkhand Documents

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आवेदक का फोटो
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. बैंक अकाउंट
  7. मोबाइल नंबर
  8. राशन कार्ड
  9. पान कार्ड

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Job Card Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर : 1800-110-707

दोस्तों आज के इस Artical में हमने आपको Nrega Job card jharkhand योजना के बारे मे सभी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

Read Also : मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट कैसे देखे

FAQs. NREGA Job Card

Q-1 नरेगा झारखण्ड जॉब कार्ड लिस्ट 2023 देखने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 
A- Job card jharkhand list 2023 देखने की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

Q-2 नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत कितने दिन का रोजगार दिया जाता है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत 100 का दिन रोजगार दिया जाता है।

Q-3 नरेगा जॉब कार्ड परिवार के कितने सदस्यों के लिए बनता हैं ?
A- नरेगा जॉब परिवार के 5 सदस्यों के लिए बनता हैं।

Q-4 नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर कोन सा है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800-110-707 है।

Q-5 जॉब कार्ड झारखण्ड ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट क्या है ?
A- मनरेगा जॉब कार्ड झारखण्ड ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट nrega.nic.in है आप जॉब कार्ड सूची या इससे सबंधित अन्य जानकारी के लिए इस वेब पोर्टल पर जा सकते है।

Q-6 झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची कैसे देखें ?
A- झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची देखने के लिए आप nrega.nic.in वेब पोर्टल पर जाइये। उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे। अब अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट Jharkhand निकाल सकते है।

Q-7 नरेगा झारखण्ड जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
A- Jharkhand Mgnrega Job Card List में आपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आप पोस्ट में उपर बताये स्टेप फोलो करके Nrega Jharkhand job card list चेक कर सकते है। 

Q-8 मनरेगा योजना का नियम क्या है ?
A- मनरेगा का अधिदेश ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को जिसके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम के इच्छुक हैं, एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का गारन्टी युक्त रोजगार उपलब्ध कराना है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!