मनरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य कैसे जोड़े 2023 । MNREGA Job Card 2023

मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में काम पाने के लिए जॉब कार्ड में नाम जुड़ा होना आवश्यक है। क्योंकि किये गए कार्यों का लेखा जोखा Job Card में ही अंकित किया जाता है। इसके अलावा मजदूरी का पैसा मनरेगा जॉब कार्ड से लिंक अकाउंट में ही भेजा जाता है। इसलिए अगर आप मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक है तो अपना नाम जॉब कार्ड में जुड़वा लीजिये।

नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम जुड़वाने की प्रक्रिया बहुत आसान है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नरेगा में काम करने के इच्छुक परिवारों का नाम जॉब कार्ड में शामिल करने की सुविधा प्रदान किया है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम है। इसलिए हम आपको मनरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य कैसे जोड़े इस के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे।

मनरेगा योजना की विशेषताएं। Features of MGNREGA

  • नरेगा जॉब कार्ड धारक को साल में 100 दिन की मजदूरी-रोजगार की गारंटी दि जाती है।
  • मनरेगा के लिए नामांकन करने वाले सभी लोगों को जॉब कार्ड ( Job Card) दिया गया है।
  • ग्रामीण परिवारों के केवल इच्छुक वयस्कों और बेरोजगार लोगो को ही रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
  • सरकार आवेदन की तिथि से 15 दिनों के भीतर रोजगार प्रदान करती है।
  • प्रत्येक आवेदक को उसके घर के 5 किलोमीटर के अंदर काम उपलब्ध कराया जाता है।
  • महिलाओं और पुरुषों दोनों को काम करने का समान अधिकार है ,और वे समान वेतन दरों के हकदार हैं।
  • 2008 से, लाभार्थी सीधे अपने बैंक खातों में मजदूरी प्राप्त करते हैं।
  • ग्राम सभा और ग्राम पंचायत जो मनरेगा के अंतर्गत कामों में स्थिर होते हैं और वे खराब होते हैं।
  • यदि सरकार प्रस्तावित समय सीमा के अंदर काम प्रदान करने में विफल रहती है, तो आवेदकों को बेरोजगारी भत्ते प्राप्त होती है।

नरेगा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे। Download NREGA Application Form

योजना का नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (नरेगा)
फॉर्म टाइप पीडीऍफ़
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म हिंदी यहाँ क्लिक करें 
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म इंग्लिश यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

मनरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य कैसे जोड़े । How to add new members in NREGA job card

  1. मनरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य जोड़ने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  2. जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है। इसका लिंक यहाँ दे रहे है – Application Form download Link
  3. एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होने के बाद फॉर्म में अपने ग्राम पंचायत, विकासखंड एवं जिला का नाम भरें।
  4. परिवार में जितने भी वयस्क सदस्य होंगे उनका नाम ध्यान से भरें।
  5. मनरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य जोड़ने के लिए फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे नये सदस्य आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं।
  6. आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज भी लगाना है।
  7. अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।
  8. आपके आवेदन एवं दस्तावेज सही पाए जाने पर नये सदस्य के नाम नरेगा जॉब कार्ड में जुड़ जायेगा।
  9. जॉब कार्ड में नाम ऑनलाइन जुड़वाने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है।

Read Also : नरेगा का पेमेंट बैंक खाते में आया है या नहीं चेक करें

मनरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज। Documents

नरेगा जॉब कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होते है।

  • आधार कार्ड। Aadhar Card
  • पैन कार्ड। Pan Card
  • राशन कार्ड। Ration card
  • बैंक पासबुक। Bank Passbook
  • मतदाता पहचान कार्ड। Voter ID Card
  • पासपोर्ट साइज की फोटो passport size photo

नरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य जोड़ने के लिए पात्रता। Eligibility

  1.  आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आप की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  3. आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
  5. आप के पास राशन कार्ड होना जरुरी है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मनरेगा जॉब कार्ड में नये सदस्य कैसे जोड़े इस के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे

FAQs : MGNREGA Job Card में नये सदस्य कैसे जोड़े

Q-1. मनरेगा की वेबसाइट क्या है?
A- मनरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in है।

Q-2. Nrega Job Card बनवाने का उद्देश्य क्या है ?
A- कार्ड के माध्यम से व्यक्तियों द्वारा किये गए कामों का रिकॉर्ड बनाया जाता है जिसे वे ऑनलाइन देख सकते हैं। इस योजना के तहत 100 दिन का काम दिया जाता है। ये काम आप को नरेगा जॉब कार्ड के मिलने के बाद ही प्राप्त होगा। इसलिए आवश्यक का जॉब कार्ड बना होना चाहिए।

Q-3. जॉब कार्ड में कितना पैसा आया?
A- नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में अपना नाम खोजना है और जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है। इसके बाद जिस कार्य का पैसा चेक करना चाहते है उस मनरेगा कार्य को चुनना है। फिर मस्टर रोल नंबर को खोलकर चेक कर सकते है कि आपके खाते में मनरेगा का पैसा कितना और कब आया है।

Q-4. मनरेगा की मजदूरी 2023 मे कितनी है ?
A- नरेगा मेट की मजदूरी केंद्र सरकार के द्वारा अप्रैल 2023 को 213 रुपए से बढ़ाकर अब 235 रुपए नरेगा मेट की मजदूरी कर दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!