Tripura Job Card कैसे देखे 2023। त्रिपुरा जॉब कार्ड 2023

Tripura job card : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के अंतर्गत गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया है। NREGA Yojana के माध्यम से त्रिपुरा राज्य के श्रमिक और मजदूर नागरिकों को एक साल में 100 दिनों तक काम करने का अवसर प्रदान किया जाता है। और मजदूर अपने काम की सारी जानकारी MGNREGA job card Tripura में देख सकते है।

त्रिपुरा राज्य के लोग भी अपने मनरेगा योजना के काम की सभी जानकारी Job Card List Tripura में चेक कर सकते है।

NREGA Job Card New List 2023 Highlights

योजना का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023
आरंभ की गई भारत सरकार द्वारा
संबंधित विभाग ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
लाभार्थी देशभर के शहरी एवं ग्रामीण गरीब बेरोजगार परिवार
वर्ष 2023
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://nrega.nic.in

NREGA Job Card New List 2023 के लाभ

  • जिन परिवारों का नाम NREGA Job Card New List 2023 में शामिल होगा उन्हें 100 दिन का विकास कार्य प्रदान किया जाएगा।
  • यह विकास कार्य उन्हें उनकी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हें काम करने के लिए कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस लिस्ट का लाभ हर साल उन्हीं नागरिकों को मिलता है जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
  • नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट के माध्यम से नागरिकों को प्रतिदिन ₹309 से अधिक की मजदूरी प्रदान की जाती है।
  • देश के सभी राज्यों के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार गरीब परिवारों को इस लिस्ट का लाभ प्रदान किया जाता है। यानी यह लिस्ट पूरे देश के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को लाभान्वित करती है।
  • यह योजना पात्र परिवारों को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है।

NREGA Tripura Job Card कैसे देखे 2023

  1. अपना Mgnrega Job Card चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Tripura राज्य पर क्लिक करना है ।
  4. त्रिपुरा पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job Card/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके समेने Tripura विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम की लिस्ट ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा।
  7. दोस्तों Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना जॉब कार्ड को Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है। तो दोस्तों, आप इस तरसे (MGNREGA Job Card) नरेगा जॉब कार्ड चेक कर सकते है।

Read also : नरेगा मिस रिपोर्ट 2023 देखे

जॉब कार्ड से मिलने वाले योजना के लाभ

  • महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कन्या विवाह सहायता स्कीम
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद स्कीम
  • विकलांगता सहायता योजना
  • कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना
  • निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता स्कीम

त्रिपुरा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे । How to Check NREGA Job Card List Tripura

mgnrega job card list / MGNREGA Job Card Search / महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
  1. अपना Tripura Nrega Job Card List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www nrega.nic इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Tripura राज्य पर क्लिक करना है ।
  4. त्रिपुरा पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job Card/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके समेने Tripura विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम की लिस्ट ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा।
  7. दोस्तों Job Card में आप अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना जॉब कार्ड को Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है। तो

दोस्तों इस तरह से आप त्रिपुरा राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। Job Card Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप त्रिपुरा जॉब कार्ड लिस्ट (NREGA Job Card List Tripura) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
  • Email ID : nrega.raj[at]gmail.com, xenegsrdd[at]gmail.com
  • Official Website : nrega.nic.in
FAQs : MGNREGA Tripura job card कैसे देखे ?

1. जॉब कार्ड देखने की वेबसाइट क्या है ?
A- ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए वेबसाइट बनाया है। इसका वेब एड्रेस है – nrega.nic.in इस वेब पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत की मनरेगा जॉब कार्ड के में जानकारी प्राप्त कर सकता है।

2. नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत त्रिपुरा राज्य के लोगो को कितने दिन का रोजगार दिया जाता है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत त्रिपुरा राज्य के लोगो को 100 का दिन रोजगार दिया जाता है।

3. NREGA Job Card क्या है ?
A- जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।

4. जॉब कार्ड की वैधता कितने साल तक होती है ?
A- जॉब कार्ड 5 साल (पांच) के लिए वैध होता है।

5. Job Card के कितने प्रकार हैं ?
A- जॉब कार्ड के 4 प्रकार हैं :-
1. पीस वर्क कार्ड
2. साधारण जॉब कार्ड
3. संयुक्त समय जॉब कार्ड
4. प्रत्येक जॉब के लिए जारी जॉब कार्ड।

6. नरेगा में अपना जॉब कार्ड कैसे देखें ? / नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
A- मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाइये।
इसके बाद Generate Reports विकल्प को चुनें।
इसके बाद अपने राज्य का नाम को चुनें।
एक नया पेज खुलेगा इसमें जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें।
इसके बाद Job Card / Employment Register विकल्प को चुनें।
आप यहाँ मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

7. नरेगा जॉब कार्ड का हेल्पलाइन नंबर कोन सा है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 1800-110-707 है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!