मनरेगा में काम ना मिले तो क्या करें 2023। work in MNREGA 2023

मनरेगा योजना के अंतर्गत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य की सरकारों की सहायता से कार्य किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार गरीब BPL परिवार के लोगों को उन्हें अपने निज निवास स्थान के 5 किलोमीटर दायरे में रोजगार उपलब्ध मनरेगा काम कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत BPL परिवार के लोगों को मंत्रालय द्वारा 1 वर्ष में 100 दिन कार्य की गारंटी दी जाती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि मनरेगा में काम ना मिले तो क्या करें।

मनरेगा में काम ना मिले तो क्या करें ?

  • दोस्तों मनरेगा में काम ना मिले तो आपको मनरेगा में काम की मांग की मामले में शिकायत कर सकते है।
  • यदि आपके काम की मांग को पंजीकरण नहीं किया जा रहा है। तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि तारीख पड़ी रसीद आपको नहीं प्रदान की जा रही तो भी आप शिकायत कर सकते हैं।

मनरेगा में शिकायत कैसे करें। How to Complain in MNREGA

मनरेगा में शिकायत करने के लिए आपको किसी अधिकारी अथवा ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि आप घर बैठे ही आसानी से अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नरेगा में शिकायत ऑनलाइन दर्ज कैसे करे
  1. आप को मनरेगा में शिकायत दर्ज कराने के लिए इस वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने राज्यों की एक लिस्ट ओपन हो गई जहां आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है।
  3. राज्य के नाम पर क्लिक कर ने के बाद आपके एक फॉर्म ओपन होगा।
  4. फॉर्म में आपको आप का वर्ग, स्रोत, राज्य, जनपद, विकास खंड, पंचायत, आप का नाम, पिता / पति का नाम, आप का पता, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी।
  5. फार्म के दूसरे भाग में आपको शिकायत का स्थान और विवरण की जानकारी देनी होगी। यहां पर आपको शिकायत किसके खिलाफ, राज्य और जिला का चयन करना है।
  6. इसके बाद आपको नीचे दिए गय शिकायत में आप टिक मार्क करके अपनी शिकायत में शामिल कर सकते हैं।
  7. इसके बाद आप नीचे अपनी शिकायत का पूरा विवरण दे सकते हैं।
  8. फार्म के आखिरी भाग में नागरिक द्वारा प्रस्तुत शिकायत को साबित करने के लिए सबूत की जानकारी देनी होगी। इस में आपको गवाहों के नाम का विवरण और दस्तावेजों की जानकारी दे सकते हैं।
  9. पूरा फार्म कंप्लीट करने के बाद सबमिट कर दे।

MNREGA में कौन शिकायत कर सकता है। Who can complain in MNREGA

  • गणमान्य व्यकती
  • उच्चपदधारी व्यकती
  • NGO
  • नागरिक
  • मीडिया कर्मी
  • योजना के अंतर्गत कार्य करने वाला व्यकती

मनरेगा हेल्पलाइन नंबर । MNREGA Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप मनरेगा के सबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मनरेगा में काम ना मिले तो क्या करें

इस के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य नरेगा की Update सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी www.nregajoblist.in से जुड़े।

Leave a Comment

error: Content is protected !!