नरेगा में शिकायत ऑनलाइन दर्ज कैसे करे । How to file complaint online in NREGA

नरेगा में शिकायत करने के लिए आपको किसी अधिकारी अथवा ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि आप घर बैठे ही आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अपनी नरेगा शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने से पहले आपको यह जानना बेहद आवश्यक है। किन परिस्थितियों में शिकायत दर्ज कर सकते हैं और NREGA  में कौन शिकायत कर सकता है। नरेगा में शिकायत करने की जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आटिकल को पूरा पढ़ें।

नरेगा में किन परिस्थितियों में शिकायत दर्ज कर सकते हैं

Under what circumstances can I file a complaint under NREGA

  1. कार्य सम्बंधित शिकायत
  2. मापन के मामले में शिकायत
  3. कार्य आवंटन सम्बंधित शिकायत
  4. भुगतान की परिस्थितियों में शिकायत
  5. जॉब कार्ड के जारी न होने पर ऑनलाइन शिकायत
  6. कार्य प्रबंधन, बेरोजगारी भत्ता, सामग्री आदि से सम्बंधित शिकायते कर सकते है।

NREGA में कौन शिकायत कर सकता है  

  Who can complain in NREGA

  • NGO        
  • नागरिक
  • मीडिया कर्मी
  • गणमान्य व्यकती
  • उच्चपदधारी व्यकती
  • योजना के अंतर्गत कार्य करने वाला व्यकती

Read Also : मनरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे ?

नरेगा में शिकायत ऑनलाइन दर्ज कैसे करे

How to file complaint online in NREGA

  1. आप को नरेगा में शिकायत दर्ज कराने के लिए इस वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने राज्यों की एक लिस्ट ओपन हो गई जहां आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है।
  3. राज्य के नाम पर क्लिक कर ने के बाद आपके एक फॉर्म ओपन होगा।
  4. फॉर्म में आपको आप का वर्ग, स्रोत, राज्य, जनपद, विकास खंड, पंचायत, आप का नाम, पिता / पति का नाम, आप का पता, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी।
  5. फार्म के दूसरे भाग में आपको शिकायत का स्थान और विवरण की जानकारी देनी होगी। यहां पर आपको शिकायत किसके खिलाफ, राज्य और जिला का चयन करना है।
  6. इसके बाद आपको नीचे दिए गय शिकायत में आप टिक मार्क करके अपनी शिकायत में शामिल कर सकते हैं।
  7. इसके बाद आप नीचे अपनी शिकायत का पूरा विवरण दे सकते हैं।
  8. फार्म के आखिरी भाग में नागरिक द्वारा प्रस्तुत शिकायत को साबित करने के लिए सबूत की जानकारी देनी होगी। इस में आपको गवाहों के नाम का विवरण और दस्तावेजों की जानकारी दे सकते हैं।
  9. पूरा फार्म कंप्लीट करने के बाद सबमिट कर दे।

नरेगा हेल्पलाइन नंबर : 1800 111 555

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड चेक कैसे करे ? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *