नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब 2023। NREGA Job Card List Punjab 2023

दोस्तों महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005) के अंतर्गत देश के सभी गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है, और Job card लाभ लेने वाले धारको का नाम भी nrega job card punjab में जोड़ा जाता है। नरेगा योजना विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है, जो 100 दिन रोजगार की गारंटी देती है।

भारत सरकार ने मनरेगा लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान किया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत का नरेगा लिस्ट देख सकता है और पता कर सकता है कि उसका नाम लिस्ट में है या नहीं। लेकिन हमारे पंजाब के अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है।

इसलिए हमने इस आर्टिकल में सरल तरीके से बताया है कि पंजाब की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट / NREGA Job Card List Punjab ऑनलाइन कैसे चेक करें ? तो चलिए इस आर्टिकल को पड़ते है।

Nrega Job Card List Punjab 2023 (Highlight)

आर्टिकल का नाम मनरेगा जॉब कार्ड सूची पंजाब में अपना नाम कैसे देखें
अधिनियम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005
राज्य पंजाब
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थी राज्य के गरीब बेरोजगार लोग
उद्देश्य राज्य की बेरोजगारी को दूर करना
Punjab Nrega Job Card List देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑफिसियल वेबसाइट nrega nic.in

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट पंजाब कैसे चेक करे । NREGA Job Card List Punjab

  1. दोस्तों सबसे पहले आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Punjab राज्य पर क्लिक करना है ।
  4. पंजाब राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके सामने पंजाब राज्य के सभी विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा

दोस्तों Mgnrega Punjab list में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download (मनरेगा पंजाब लिस्ट) कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

पंजाब के जिलों का नाम जिनका नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है।

Amritsar (अमृतसर) Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला) Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा) Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट) Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब) Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर) Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का) Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर) S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर) Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर) Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला) Taran Taran (तरन तारन)

Read Also : नरेगा में शिकायत ऑनलाइन दर्ज कैसे करे ?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब के फायदा। Nrega job card list punjab Benefits

  • नरेगा योजना के तहत आवेदक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
  • जिन लोगो को नाम जॉब कार्ड सूचि में आता है केवल उन्ही लोगो को जॉब कार्ड दिया जाता है और उनको ही नरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाता है।
  • नरेगा योजना के तहत पंजाब (NREGA Punjab State) के गरीब लोगोको रोजगारी मिली है।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत गरीब लोगो को जॉब कार्ड दीये जाते है।
  • पंजाब के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से नरेगा जॉब कार्ड पंजाब लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है और इसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • लाभार्थी लोगो को मनरेगा योजना के तहत प्रतिमाह के निश्चित वेतन राशी दी जाती है। जिसका उपयोग वह अपने और अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने में कर सकता है।

Read Also : मनरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे ?

नरेगा जोब कार्ड के लिए जरुरी डोक्युमेट / NREGA Job Card Documents

  1. आधार कार्ड /Aadhar card
  2. पासपोर्ट साइज फोटो/passport size photo
  3. पहचान पत्र/identity card
  4. राशन कार्ड/Ration card
  5. बैंक अकाउंट/bank account
  6. मोबाइल नंबर/mobile number

नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कैसे करे ?

आपका जॉब कार्ड नहीं बन रहा है, या आपको पैसा नहीं मिल रहा है या जॉब कार्ड से सम्बंधित अन्य कोई समस्या हो तो अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करें। अगर वहां आपकी समस्या का निदान नहीं होता तब अपने ब्लॉक और जिला कार्यालय में भी सम्बंधित अधिकारी को अपनी समस्या बता सकते है। या इस नंबर पर संपर्क करे।

  • टोल फ्री नंबर – 1800111555

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट पंजाब के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, NREGA Job Card List 2023-24

1. नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म ( Job Card Application Form) कैसे पाप्त करे ?
A- आप जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास से प्राप्त कर सकते है। या फिर यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउनलोड कर सकते है।

2. नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत एक व्यक्ति को एक दिन में कितनी वेतन राशि प्रदान की जाती है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत एक व्यक्ति को एक दिन में 303 रूपए तक की वेतन राशि प्रदान की जाती है।

3. जॉब कार्ड कितने दिन के अंदर बन जाता है ?
A- आवेदन सही और दस्तावेज पूर्ण होने के बाद 30 दिन के अंदर आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।

4. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख ने की वेबसाइट कौन सी है ?
A- आप Mahatma Gandhi Nrega जॉब कार्ड लिस्ट आसानी से नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर देख सकता है।

5. नरेगा जॉब कार्ड का शिकायत नंबर कौन सा है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड का शिकायत नंबर 1800 111 555 है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!