हनुमानगढ़ नरेगा लिस्ट 2023। Hanumangarh NREGA list 2023

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान के Hanumangarh MGNREGA list के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे हनुमानगढ़ जिल्ले के मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे और मनरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी नियम 2005 (Mahatma Gandhi Nrega) के अंतर्गत हर साल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिल्ले के लोगो को जोड़ती है और कुछ गलतियां करने पर उने डेटा मे से हटा भी देती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार हनुमानगढ़ जिल्ले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उन लोगो को रोजगार दिलाती है जो बेरोजगार है।

MNREGA Yojana शहरो में भी चलाई जाती है लेकिन इसका ज्यादा लाभ ग्रामीण लोगो के लिए है। मनरेगा योजना हनुमानगढ़ जिल्ले के सभी मध्यम वर्ग के बेरोजगार व्यक्तिओ और गरीबो को एक साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार प्रदान करती है। हनुमानगढ़ जिल्ले के गरीब वर्ग के बहुत लोग होते है जिनको ऐसी योजनाओ की जरुरत होती है जिसकी वजह से वह अपनी आर्थिक स्तिथि सुधार सकते है।

हनुमानगढ़ जिल्ला की मनरेगा लिस्ट हाइलाइट

योजना का नाम  मनरेगा लिस्ट राजस्थान 
लाभार्थी  हनुमानगढ़ जिल्ले के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य  हनुमानगढ़ जिल्ले के गरीब बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
रोजगार अवधि 1 साल में एक व्यक्ति को 100 दिन का रोजगार
विभाग  ग्रामीण विभाग भारत सरकार
लिस्ट देखने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

हनुमानगढ़ मनरेगा की लिस्ट । Hanumangarh MGNREGA list

  1. दोस्तों Hanumangarh MGNREGA list चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Rajasthan (राजस्थान) राज्य पर क्लिक करना है।
  4. Rajasthan पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District) में Hanumangarh , ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job Card/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके सामने Hanumangarh जिल्ले के सभी विस्तार के सारे Job Card धारको की नाम की लिस्ट ओपन होगी उसमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा
  8. तो दोस्तों इस तरह से आप हनुमानगढ़ मनरेगा की लिस्ट को देख सकते हो, Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

नजॉब कार्ड कैसे बनवाये ? Job Card आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करे

  1. दोस्तों जॉब कार्ड के लिए सबसे पहले आपको नरेगा आवेदन फॉर्म को भरना होगा (आप कोई भी सादे कागज में लिखकर भी आवेदन कर सकते है)
  2. आप यह फॉर्म अपने ग्राम पंचायत या पंचायत कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है या फिर आप यहाँ क्लिक करके भी डाउन लोड कर सकते है ( नरेगा आवेदन फॉर्म हिंदी, नरेगा आवेदन फॉर्म English)
  3. इस फॉर्म में आवेदक का नाम एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी दें।
  4. आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर नीचे अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान दे।
  5. अब सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगाएं।
  6. तैयार किये गए जॉब कार्ड प्राप्त करने की आवेदन फॉर्म (Application Form) को अपने पंचायत कार्यालय या ग्राम पंचायत में जमा कर करे।
  7. छानबीन समिति आपके आवेदन की जाँच करेगी। आवेदन सही एवं दस्तावेज पूर्ण पाए जाने पर 30 दिनों के अंदर आपको आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।

नरेगा जॉब कार्ड से संबधित समस्या के लिए संपर्क कैसे करे ?

आपका जॉब कार्ड नहीं बन रहा है, या आपको पैसा नहीं मिल रहा है या जॉब कार्ड से सम्बंधित अन्य कोई समस्या हो तो अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करें। अगर वहां आपकी समस्या का निदान नहीं होता तब अपने ब्लॉक और जिला कार्यालय में भी सम्बंधित अधिकारी को अपनी समस्या बता सकते है। 

नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखें NREGA Payment Chek

दोस्तों आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाए।
इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में 2023 (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consolidate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक(NREGA Payment List) चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिल्ला के सभी block की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

Bhadra (भद्र)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)
Nohar (नोहार)
PILIBANGAN (पिलिबंगन)
RAWATSAR (रावतसर)
RAWATSAR (रावतसर)
TIBBI (टिब्बी)

मनरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर । MNREGA Job Card Helpline Number

  • Helpline Number : 1800-110-707
  • Official Website : nrega.nic.in

FAQs, Hanumangarh MGNREGA list

Q-1. हनुमानगढ़ मनरेगा की लिस्ट कैसे देखें ?
A- Mgnrega Hanumangarh की लिस्ट मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट (www.nrega.nic.in) पर जाकर देख सकते हैं।

Q-2. मनरेगा राजस्थान हनुमानगढ़ मे 1 दिन की कितनी मजदूरी मिलती है ?
A- नरेगा हनुमानगढ़ मे 1 दिन की 220.00 रुपए मजदूरी मिलती है।

Q-3. हनुमानगढ़ मनरेगा लिस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
A- ऑफिसियल वेबसाइट : nrega.nic.in

Q-4. हनुमानगढ़ मनरेगा लिस्ट हेल्पलाइन नंबर कोण सा है ?
A- Nrega Rajasthan Hanumangarh Helpline Number : 1800-110-707

Leave a Comment

error: Content is protected !!