जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे । How to check name in job card list

नरेगा जॉब कार्ड NREGA Job Card Yojana जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत भारत के गरीब परिवारों को रोजगार दिया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड (Nrega job card) के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है।

नरेगा जॉब कार्ड योजना (NREGA Job Card Yojana) के तहत प्रदान किये जाने वाले जॉब कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है। इस लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है। नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। राष्ट्रिय ग्रामीण अधिनियम संसोधन के अनुसार 2005 में इसमें संसोधन किया गया और नरेगा से मनरेगा नाम रख दिया गया।

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकरी देंगे की आप मनरेगा जॉब कार्ड (MNREGA JOB CARD) में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है ? How to check your name in mnrega job card online

  • योजना का नाम : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021
  • किसके द्वारा शुरू की गयी : केंद्र सरकार द्वारा
  • लाभार्थी : ग्रामीण और शहर के जॉब कार्ड धारक
  • आवेदन पक्रिया : ऑनलाइन
  • ऑफिशियल वेबसाइट : nrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड के लाभ‌। Benefits of Nrega Job Card List

  • इस योजना केवल गरीब बेरोजगार लोगों के लिए शुरू की गई है ।
  • इस योजना के माध्यम से 40000 करोड रुपए बांटे जाएंगे।
  • Nrega Job Card के जरिए नौकरी मांगने वाले प्रवासी युवाओं को तुरंत कार्ड दिया जाता है।
  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट योजना का लाभ केवल वही मजदूर उठा सकते हैं जिन्होंने अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवाया है
  • नरेगा कार्ड आवेदक को हर साल अपना कार्ड रिनयू कराना पड़ेगा।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे
  • यह योजना देश के सभी ग्रामीण एवं शहरी मजदूरों के लिए हैं।

मनरेगा जॉब कार्ड के लाभार्थी की योग्यता। MNREGA Job Card Eligibility

दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए निन्म लिखित पात्रता आवश्यक है।

  • आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  • आवेदक अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए

मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डोक्युमेंट। MNREGA job card documents

दोस्तों मनरेगा जॉब कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए जब आप आवेदन करेंगे तभी आपके पास निचे बताये दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आपको आवेदन फॉर्म के साथ इन डोक्युमेंट जमा करने होगे।

  1. राशन कार्ड / Ration card
  2. आधार कार्ड / Aadhar card
  3. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ / Passport Size Photo
  4. मोबाइल नंबर / Mobile Number
  5. निवास प्रमाण पत्र / Address Proof
  6. आयु प्रमाण पत्र / Age Certificate
  7. आय प्रमाण पत्र / Income Proof

नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करे

दोस्तों, जॉब कार्ड लिस्ट में खुद का नाम चेक करने के लिए आपको इन स्टेप को फोलो करना होगा। यह प्रकिया पूरी तरह ऑनलाइन और आसान है। Narega job card list check online

  • सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत मनरेगा की nrega.nic.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।
  • जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  • उसमे अपने राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • उसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  • सारे चीजे सिलेक्ट करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत आपके विस्तार के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की
  • लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  • इसके बाद नीचे आपको परिवार के सभी सदस्‍यों के नाम दिखाई देगें।
  • दोस्तों जॉब कार्ड में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि जानकरी
    देख सकते है। और आप Job Card Download भी कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें। NREGA Job Card Mobile App

दोस्तों आप नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प के जरिये भी आसानी से से भी नरेगा जॉब कार्ड से जुडी जानकरी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए मोबाइल एप्प भी लांच किया गया है आप अपने फोन में इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Android mobile phone होना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store में जाना होगा
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद आप Narega Service-job कार्ड सर्च करे
  • अब आपके फोन में एप्प आ जायेगा आप इंस्टाल पर क्लिक कर दे। इंस्टाल होने के बाद एप्प को ओपन करे
नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

दोस्तों आप नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी परेशानी होती है तो आप इन टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।

NREGA Job Card Toll free number : 1800 111 555 / 9454464999

FAQs, NREGA Job Card 2021

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से जुड़े जरुरी प्रश्न और इसके जवाब

Q. 1 Nrega Yojana कब शुरू हुई थी ?

मनरेगा योजना की शुरुआत 2005 से हुयी है

Q. 2 NREGA job card क्या है ?

नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा।

Q. 3 Nrega Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

नरेगा योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगो को रोजगार देना है, जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके। नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है।

Q. 4 NREGA job card से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

हेल्पलाइन नंबर – 1800111555

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *