मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें । How to check MGNREGA list

मनरेगा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य

मनरेगा (MGNREGA List) का उद्देश्य एक वर्ष में देश के मध्यम वर्ग के बेरोजगार व्यक्तिओ और गरीबो को साल में कम से कम 100 दिन रोजगार प्रदान करना है। ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार प्रदान करना हेतु बेरोजगारी के वजह से अन्य शहरों में होने वाले पलायन को रोका जा सकें और ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार और आजीविका प्रदान करने के साथ गरीब परिवारों की आजीविका को मजबूत करना और उनकी आवक में वृद्धि करना है। इस योजना के तहत काम करने वाले परिवार के सभी परिवार के कार्य की पूरी जानकारी मनरेगा की लिस्ट (( Mgnrega Job Card) में होती है।

सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार को जॉब कार्ड (Job Card) प्रदान किये जाते हैं। नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है। नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से ऐसे लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान किया हैं जो काम तो करना चाहते हैं , परन्तु उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं हैं।

नरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य भारत के बेरोजगार नागरिको को आय का साधन उपलब्ध करना है। अलग-अलग राज्यों में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिक नागरिकों को अलग-अलग रूप में प्रतिदिन काम का वेतन दिया जाता है।

मनरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये। How to get MGNREGA Job Card

दोस्तों, मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए आपको ग्राम पंचायत में आवेदन फॉर्म भरना होगा। इस के लिए आपको फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने गांव की पंचायत में जाना होगा। वहाँ आपको पंचायत में मौजूद अधिकारी से नरेगा ग्राम पंचायत के लिये आवेदन फॉर्म लेना है। आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है।अब फॉर्म में आवेदक का नाम और परिवार के सदस्यों की जानकारी भरे।
फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर नीचे अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाए। इसके बाद उसमें जरुरी सभी दस्तावेजों को भी फॉर्म के साथ ग्राम पचायत में जमा करे। इसके बाद अगर आप मनरेगा में लाभ लेने योग्य होंगे तो आपको 30 दिनों के अंदर मनरेगा जॉब कार्ड (MNREGA job card ) दिया जायेंगा।

येभी पढ़े : NREGA Job Card Check Kaise Kare

check mgnrega list
mgnrega list chek

मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें। How to check MGNREGA list

दोस्तों आप मनरेगा की ओफिसियल वेबसाईट पर ग्राम पंचायत मनरेगा लिस्ट की सभी जानकारी चेक कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको nrega.nic.in ओफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा।

यहाँ आपको Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे।

इस पेज में आपको कुछ जानकारी लिखनी है। जैसे की अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत फिर आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।

अब पंचायत में बने सभी जॉब कार्डों की लिस्ट आपको दिखाई देगी ,जिसमे सबके नाम और जॉब कार्ड नंबर प्रदान किए गए होंगे।

वहां आपको अपने नाम को ढूँढ़कर अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है।

इतना करते ही आपको जॉब कार्ड लिस्ट की सारी माहिती जैसे ,डिटेल, पेमेंट लिस्ट, काम करने की डेट,कितना पैसा कब आया, आदि की जानकारी जानने को मिलेंगी।

ये भी पढ़े : नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

नरेगा की वेबसाइट पर क्या क्या जानकारी चेक कर सकते हैं ?

What information can be checked on the website of NREGA

  • mgnrega job card list की जानकारी चेक कर सकते हैं
  • नरेगा की वेबसाइट पर आप अपनी ग्राम पंचायत का मास्टर रोल चेक कर सकते हैं।
  • ग्राम पंचायत में नरेगा तहत हुए कार्यों में किस व्यक्ति की कितनी मजदूरी लगी है आप चेक कर सकते हैं।
  • गांव के किन किन लोगों के जॉब कार्ड बने हैं।
  • नरेगा की वेबसाइट से ही आप नरेगा तहत कार्य के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस वेबसाइट से ही आप लेबर पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • nrega.nic.in से ही आप ऑनलाइन नरेगा के अंतर्गत कराये गए सभी कामों का विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है।

ये भी पढ़े : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 में नाम कैसे देखें ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *