ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी 2023। Gram Panchayat MNREGA 2023

मनरेगा योजना ग्राम पंचायत की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 मे आंध्र प्रदेश के बांदावली जिले के अनंतपुर नामक गाँव से हुई थी तब यह योजना 200 जिलों में शुरू की गई, बादमे जिसे 2007-2008 में अन्य 130 जिलों में विस्तारित किया गया और 1 अप्रैल 2008 तक पुरे भारत के सभी 593 जिलों में इसे लागू कर दिया गया।

मनरेगा योजना (MNREGA Scheme) का पूरा नाम (Full Name) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है। यह योजना 7 सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया। जो भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है। शुरुआत में इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा NREGA) कहा जाता था, लेकिन 2 अक्टूबर 2009 इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया।

मनरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट 2023-24 नरेगा योजना के तहत पात्र लोगों को जॉब कार्ड (NREGA Job Card) प्रदान किया जाता है। ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी लाभार्थी है उसकी लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध रहेती है। उसके साथ ही समय-समय पर उस लिस्ट में संशोधन किया जाता है और नए नाम जोड़े जाते है एवं अपात्र लोगों का नाम निकाल दिया जाता है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा से जुडी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दि गई है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा मनरेगा योजना से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

ग्राम पंचायत मनरेगा में अपने जॉब कार्ड की जानकरी कैसे देखे ?

दोस्तों आपको जॉब कार्ड लिस्ट में अपनी सारी माहिती जैसे ,डिटेल, पेमेंट लिस्ट, काम करने की डेट,कितना पैसा कब आया, आदि की जानकारी जानने को चेक कर सकते है इसके लिए आपको इन स्टेप को फोलो करना है।

  1. अपना Gram Panchayat Manrega Job Card चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
    अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा
  7. दोस्तों Mnrega Gram Panchayat Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना जॉब कार्ड को Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

ये भी पढ़े : जॉब कार्ड का पैसा घर बेठे कैसे चेक करें ?

मनरेगा मस्टर रोल (Muster Roll) चेक करें

  •  NREGA muster roll चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।
  • अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R2. Demand, Allocation & Musteroll सेक्शन में Muster Roll विकल्प पर क्लिक करे ।
    इसके बाद Filled Muster Roll को सेलेक्ट करें। इसके बाद निचे बॉक्स में आपको Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करेंगे,
  • दोस्तों जैसे ही आप Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने , स्क्रीन पर नरेगा मस्टर रोल दिखाई देगा। इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी कार्य का NREGA muster roll ऑनलाइन चेक कर सकते है।

मनरेगा की पेमेंट की जानकारी चेक करे

आप R3. Work सेक्शन में जाकर Work Wise Consoliodate Report विकल्प को सेलेक्ट करते ही, मनरेगा के अंतर्गत किये गए कार्यों का विवरण और उसके साथ ही जॉब कार्ड धारकों को कितना पेमेंट कब भेजा गया है उसकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड की पात्रता / Eligibility
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  • आयु प्रमाण पत्र / Age Certificate
  • आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
  • राशन कार्ड / Ration card
  • पान कार्ड / pan card
  • आधार कार्ड /Aadhar card
  • पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
  • मोबाइल नंबर / mobile number

ये भी पढ़े :  नरेगा रोजगार योजना के तहत कोन कोन से काम किए जाते है ?

ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाली योजनाओं की सूची
  1. आवास सहायता स्कीम
  2. शौचालय सहायता योजना
  3. आवासीय विद्यालय स्कीम
  4. कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना
  5. सौर ऊर्जा सहायता योजना
  6. महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  7. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  8. चिकित्सा सुविधा योजना
  9. विकलांगता सहायता योजना
  10. अक्षमता पेंशन योजना
  11. कन्या विवाह सहायता स्कीम
  12. कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  13. निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना
  14. मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद स्कीम
  15. मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना
  16. कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना आदि
ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड में उपलब्ध जानकारी
  • जॉब कार्ड नंबर / job card number
  • उम्मीदवार का नाम / candidate’s name
  • पिता का नाम / father’s name
  • पंचायत का नाम / name of Panchayat
  • आयु / age
  • लिंग / gender
  • कैटेगरी / Category
  • ग्राम सभा का नाम / Name of Gram Sabha
  • जिला / District
नरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य
  1. मार्गनिर्माण कार्य
  2. चकबंध कार्य
  3. गौशालानिर्माण कार्य
  4. वृक्षारोपणकार्य
  5. आवासनिर्माण कार्य
  6. सिंचाई कार्य आदि

ये भी पढ़े : जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ?

ग्राम पंचायत मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधाएं
  • जॉब कार्ड के लिए आवेदन करे सकते है।
  • मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • लेबर पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है।
  • मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी जान सकते है।
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

आपको मनरेगा के बारे में जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : 

टोल फ्री नंबर: 1800111555 / 9454464999

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ग्राम पंचायत मनरेगा के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!