जॉब कार्ड का पैसा घर बेठे कैसे चेक करें ? Mgnrega payment check

दोस्तों अगर आप भी मनरेगा योजना का लाभ उठा ना चाहते हो , लेकिन आपको नहीं पता है की मनरेगा का पैसा कैसे चेक करे ,तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप नरेगा जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक कर सकते है ।

MNREGA योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार प्रदान करने कि गारंटी सरकार के जारी प्रदान की जाती है। अगर कोई भी स्त्री या पुरुष मनरेगा मे काम करता है तो सरकार काम के बदले वेतन प्रदान करती है । जो मनरेगा मे काम करने वाले व्यक्ति के सीधे बैंक खाते मे जाता है। लेकिन लोगों को पता नहीं चलता कि कितने दिन काम करने का कितना पैसा बैंक खाते मे आया है। आज हम आपको बताएंगे कि आप मनरेगा जॉब कार्ड का पैसा कैसे कर सकते है ।

जॉब कार्ड में आप क्या क्या जानकारी देख सकते है ?

दोस्तों, आप नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट में जॉब कार्ड के अंतर्गत आप निन्म लिखित जानकारी चेक कर सकते है, जैसे की…

  • जॉब कार्ड नंबर – job card number
  • जिला – District
  • आयु – age
  • लिंग – gender
  • पिता का नाम – father’s name
  • पंचायत का नाम – name of Panchayat
  • उम्मीदवार का नाम – candidate’s name
  • कैटेगरी – Category

नरेगा जॉब कार्ड का पैसे कैसे चेक कर सकते है

दोस्तों, सबसे पहले आवेदक को नरेगा की ओफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा ।

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज दिखेंगा।
  • इसमें Transparency & Accountability सेक्शन में Job Cards पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुल जायेंगी , जिसमे से आपको अपने राज्य का पसंद करना होगा ।
  • अपने राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Report का फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत अदि दर्ज करना पडेंगा।
  • उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करे ।
  • अब पंचायत में बने सभी जॉब कार्डों की लिस्ट आपको दिखाई देगी ,जिसमे सबके नाम और जॉब कार्ड नंबर प्रदान किए गए होंगे।
  • वहां आपको अपने नाम को ढूँढ़कर अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है ।
  • इतना करते ही आपको जॉब कार्ड लिस्ट की सारी माहिती जैसे ,डिटेल, पेमेंट लिस्ट, काम करने की डेट,कितना पैसा कब आया, आदि की जानकारी जानने को मिलेंग ।

ये भी पढ़े : नरेगा रोजगार योजना के तहत कोन कोन से काम किए जाते है ?

मनरेगा जॉब कार्ड का लाभ कोन कोन ले सकता है

दोस्तों मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको निन्म लिखित पात्रता की आवश्कता पड़ेगी ।

  1. आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।
  2. आवेदक ग्रामीण विस्तार से होना चाहिए ।
  3. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  4. आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  5. बेरोजगार और अकुशल कामों के लिए तैयार होना चाहिए ।
मनरेगा जॉब कार्ड आवेदन के लिए क्या क्या डोक्युमेंट चाहिए

दोस्तों आपको जॉब कार्ड बनाने के लिए निन्म लिखित दस्तावेज की आवश्कता होगी।

  1. आधार कार्ड / Aadhar card
  2. आय प्रमाण पत्र / income certificate
  3. जाति प्रमाण पत्र / caste certificate
  4. आवेदक के फोटो / Applicant’s photo
  5. निवास प्रमाण पत्र /Address proof
  6. बैंक अकाउंट / bank account
  7. मोबाइल नंबर / mobile number
  8. राशन कार्ड / Ration card

ये भी पढ़े : जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 में नाम कैसे देखें ?

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर । NREGA Helpline Number

दोस्तों आप अगर नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी दिक्कत होती है तो आप इस टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है ।

नरेगा जॉब कार्ड टोल फ्री नंबर(NREGA Job Card Toll free number) : 1800 111 555 / 9454464999

ओफिसियल वेबसाईट : nrega.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *