नरेगा रोजगार योजना के तहत कोन कोन से काम किए जाते है 2023

दोस्तों महात्मा गांधी नरेगा योजना पूरे भारत के सभी राज्यों में लागू हैं। भारत सरकार के द्वारा आर्थिक रीते कमजोर और मध्यम वर्ग के बेरोजगार लोगो को रोजगारी देने हेतु नरेगा रोजगार योजना के अतंर्गत जॉब कार्ड दिए जाते है। और जॉब कार्ड वाले नागरिको को सरकार इस योजना के तहत कई काम देती है। सरकार इस योजना के तहत कार्ड द्वारको को सरकार खुद काम देती है।

NREGA ROJGAR Card के माध्यम से रोजगार को प्रोत्साहन मिला है। इस योजना से नागरिको को रोजगार मिलने से बेरोजगारी कम हुई है। और अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया हैं। नरेगा रोजगार कार्ड होने का मुख्य फायदा यह है कि इस कार्ड के होने से किसी व्यक्ति को काम खोजना नहीं पड़ता है।

नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। मनरेगा योजना (MNREGA scheme) का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है। यह योजना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार के उन वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है जो प्रतिदिन 220 रुपये की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य-सम्बंधित अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार है।

मनरेगा में काम कैसे होता है ?

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पात्र एवं इच्छुक परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। मनरेगा में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान करती है। ये कार्य उन्हें 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाता है।

सभी जॉब कार्ड धारक मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में काम करने हेतु आवेदन कर सकते है। इस कार्य के लिए उन्हें निर्धारित प्रतिदिन मजदूरी दिया है जो सीधे उनके खाते में जमा हो जाती है।

ये भी पढ़े : मनरेगा में कितना वेतन मिलता है ?

नरेगा में कौन कौन सी योजनाएं शामिल हैं ?

मनरेगा में भारत सरकार की कई सारी योजनाएं शामिल है जैसे की…

  1. प्रधानमंत्री का ग्रामीण विकास (Ministry of Rural Development)
  2. दीन दयाल अंत्योदय योजना (Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana)
  3. राष्ट्रीय रूर्बन मिशन (NRuM)
  4. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana)
  5. मिशन अंत्योदय राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
  6. फैलोशिप प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Research Fellowship (PMRF) Scheme)
  7. (ग्रामीण) सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana)
नरेगा रोजगार योजना
नरेगा रोजगार योजना

नरेगा योजना के तहत कोन कोन से कार्य किए जाते है ?

नरेगा जॉब कार्ड के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में अनेक प्रकार के कार्य जैसे की गड्डे खोदना ,कुवे खोदना ,पेड लगाना ,कृषि कार्यो को करना ,भवनों की मरमत करना आदि नरेगा योजना के तहत आता है।

  • साझा भूमि में भूमि विकास कार्य।
  • सूक्ष्म और लघु सिंचाई कार्य और सिंचाई नहरों और नालों का निर्माण, नवीनीकरण और रखरखाव।
  • जलविभाजन प्रबंधन कार्य जैसे समोच्च खाइयां, सीढ़ीदार, समोच्च बांध, गेबियन संरचनाएं, और वसंत शेड विकास।
  • भूजल रिचार्जिंग तथा पेयजल स्रोतों पर विशेष ध्यान देने के साथ भूमिगत बांध, मिट्टी के बांध, स्टॉप बांध तथा: चेक बांध जैसे भूजल को बढ़ाने और सुधारने के लिए जल संचयन संरचनाएं बनबाना।
  • सिंचाई टैंकों और अन्य जल निकायों की गाद निकालने सहित पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण।
  • आम और वन भूमि में वनरोपण, वृक्षारोपण और बागवानी, सड़क मार्जिन, नहर बांध, टैंक फोरशोर और तटीय बेल्ट पैरा 5 में शामिल परिवारों को विधिवत उपयोग करने का अधिकार प्रदान करते है।

नरेगा योजना के तहत होने वाले काम :

  1. आवास निर्माण कार्य / housing construction
  2. जल संरक्षण कार्य / water conservation work
  3. बागवानी कार्य / gardening work
  4. गौशाला निर्माण कार्य / Gaushala construction work
  5. वृक्षारोपण कार्य / plantation work
  6. लघु सिंचाई कार्य / minor irrigation works
  7. ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य / rural link road construction work
  8. चकबंध कार्य / consolidation work
  9. भूमि विकास कार्य / land development work
  10. बाढ़ नियंत्रण कार्य / flood control work

ये भी पढ़े : जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ?

FAQs, NREGA Job Card

Q.1- NREGA Job Card कैसे बनाये ?
A- आप नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से संपर्क कर सकते है।

Q. 2- मनरेगा योजना के अंतर्गत क्या क्या होते है ?
A- दोस्तों इस योजना के तहत जल संरक्षण, भूमि विकास, सूखे की रोकथाम के अंतर्गत वृक्षारोपण, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई
आवास निर्माण, बागवानी , ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण जैसे कई कार्य होते है।

Q. 3- नरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है।
A- NREGA ओफिसियल वेबसाईट : nrega.nic.in

Leave a Comment

error: Content is protected !!