मनरेगा में कितना वेतन मिलता है ? MGNREGA / मनरेगा वेतन 2023

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MNREGA) भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है, जिसे 7 सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया। मनरेगा योजना 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है दोस्तों नरेगा में ज्यादातर जॉब कार्डधारक काम करते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले लोगो को कितना वेतन मिलता है। आज हम आपको देश के सभी राज्यों में मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारकों मिलने वाले मनरेगा वेतन लिस्ट की जानकारी देंगे।

मनरेगा में कितने दिन काम मिलता है ?

मनरेगा योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों को जॉब कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है ,अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों से हैं हैं तो यह आपको प्रति दिन 220 रुपये के वैधानिक न्यूनतम वेतन पर 100 दिनों का रोजगार प्रदान करता है।

मनरेगा योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानि MGNREGA Yojana आज भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है।

मनरेगा योजना के लाभ क्या क्या है। Benefits of MNREGA Scheme

मनरेगा के अंतर्गत कई अनेक प्रकर के कार्य होते सार्वजनिक हैं जैसे : भूमि विकासकुंआ और तालाब खुदाई वृक्षारोपण बंजर भूमि का विकास पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण नहर बांध और तटीय बेल्ट निर्माण सिंचाई टैंकों और अन्य जल निकायों का नवीनीकरण कुक्कुट आश्रय, बकरी आश्रय निर्माण मवेशियों के लिए चारा कुंड निर्माण जिससे मत्स्य पालन , खेती , बागवानी, भूजल रिचार्जिंग आदि क्षेत्र को बढ़ावा मिला है।

ये भी पढ़े : मनरेगा योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है ?

मनरेगा का वेतन कितना है ? MNREGA Salary List

दोस्तों आप निचे बताये लिस्ट में देख सकते है की भारत के रोज्यो में मनरेगा योजना अंर्तगत कितनी मजदूरी मिलती है।

राज्य का नाम / State Name प्रतिदिन मजदूरी या वेतन / Salary
हरियाणा / Haryana 309.00 रु
असम / Assam 213.00 रु
अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh 205.00 रु
आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 237.00 रु
गुजरात/ Gujarat 224.00 रु
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198.00 रु / अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु
तमिल नाडू / Tamil Nadu 256.00 रु
त्रिपुरा / Tripura 205.00 रु
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 201.00 रु
गोवा / Goa 280.00 रु
राजस्थान / Rajasthan 220.00 रु
सिक्किम Sikkim 205.00 रु
उत्तराखंड / Uttrakhand 201.00 रु
पश्चिम बंगाल / West Bengal 204.00 रु
अंडमान / Andaman 267.00 रु
निकोबार / Nicobar 282.00 रु
दादर और नगर हवेली / Dadra & Nagar Haveli 258.00 रु
केरल / Kerla 291.00 रु
कर्नाटक / Karnataka 275.00 रु
महाराष्ट्र / Maharashtra 238.00 रु
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 190.00 रु
मणिपुर/ Manipur 238.00 रु
मेघालय / Meghalaya 203.00 रु
मिजोरम / Mizoram 225.00 रु
नागालैंड / Nagaland 205.00 रु
जम्मू और कश्मीर / Jammu And Kashmir 204.00 रु
झारखंड / Jharkhand 194.00 रु
बिहार / Bihar 194.00 रु
छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh 190.00 रु
उड़ीसा / Odisha 207.00 रु
पंजाब / Punjab 263.00 रु
दमन और दिउ / Daman & Diu 227.00 रु
लक्षद्वीप / Lakshadweep 266.00 रु
पुडुचेरी / Puducherry 256.00 रु
तेलंगाना /Telangana 237.00 रु

नरेगा मेट का वेतन कितना होता है ?

किसी भी राज्य में नरेगा मेट का वेतन सिमित नही है यानि देश के सभी राज्यों में नरेगा मेट को अलग-अलग वेतन दिया जाता है जिसमे देश के हरियाणा राज्य में नरेगा में मेट को सबसे अधिक वेतन/सैलरी दी जाती है।

ये भी पढ़े : मनरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करें ? 

MNREGA की योजनाएं क्या क्या है ?

दोस्तों मनरेगा में भारत सरकार की कई सारी योजनाएं शामिल है जैसे की…

  1. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana)
  2. दीन दयाल अंत्योदय योजना (Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana)
  3. प्रधानमंत्री का ग्रामीण विकास (Ministry of Rural Development)
  4. मिशन अंत्योदय राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
  5. फैलोशिप प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Research Fellowship (PMRF) Scheme)
  6. (ग्रामीण) सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana)
  7. राष्ट्रीय रूर्बन मिशन ( NRuM )

मनरेगा से क्या क्या फायदा मिला है। Benefits of MNREGA

  • यह योजना लागू करने से पुरे भारत में आज तक करोडो ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हुआ है। और कई सारे लोगो को काम मिला है।
  • 18-30 की आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को वर्ष में 100 दिन रोजगार मिला है।
  • इसने अनुसूचित जातियों (SCs) और अनुसूचित जनजातियों (STs) के उत्थान में मदद की है।
  • इस योजना ने डिमोनेटाइजेशन और GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) से प्रभावित लोगों को रोजगार देने में मदद की।
  • मनरेगा योजना लागू करने के बाद देश में ग्रामीण बेरोजगारी कम हुई है।
  • इस योजना ने डिमोनेटाइजेशन और GST ( Goods and Services Tax ) से प्रभावित लोगों को रोजगार देने में मदद की।

Q-1. नरेगा श्रमिकों को कितनी मजदूरी मिलती है ?
A- नरेगा श्रमिकों को प्रतिदिन ₹190 से लेकर ₹300 या इससे अधिक हो सकते हैं। भारत के सभी राज्यों में नरेगा श्रमिकों को मिलने वाली मजदूरी अलग-अलग है।

Q-2. नरेगा श्रमिकों को अधिकतम कितनी मजदूरी मिलती है?
A- मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को कम से कम ₹190 और अधिक से अधिक ₹307 दिए जाते हैं। अधिक से अधिक राशि देने वाला एक ही राज्य है हरियाणा। हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों को ₹307 प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है।

Q-3. राजस्थान में नरेगा योजना से कितना पैसा मिलता है?
A- राजस्थान सरकार द्वारा नरेगा श्रमिकों को ₹190 से लेकर ₹220 अधिकतम दिए जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!