मनरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023। check payment in MGNREGA 2023

दोस्तों इस पोस्ट द्वारा आप मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। MGNREGA payment

MNREGA Yojana की शुरुआत 2 फ़रवरी 2006 मे आंध्र प्रदेश के बांदावली जिले के अनंतपुर नामक गाँव से हुई थी। नरेगा योजना का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है। यहाँ योजना 7 सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया। जो भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है।

मनरेगा योजना

योजना के अंतरगत सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से देश के सभी आवेदक नागरिकों को योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पेमेंट की जानकारी ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करवाना है । मनरेगा पेमेंट लिस्ट की मदद से आप भुगतान किए गए लोगों की सूची की जांच कर सकेंगे। और आप यह भी देखेंगे कि किस राज्य में और कितने लोगों को रोजगार मिला है, और कितना पेमेंट किया गया है।

मनरेगा योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार जॉब कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाता है , लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि पैसे उनके खाते में आया है की नहीं। दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप मनरेगा में पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है ।

मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें। How to check MGNREGA payment

Nrega Payment Status

  1. दोस्तों आपको मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप मनरेगा पेमेंट लिस्ट चेक (NREGA Payment List) चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

Read also : मनरेगा योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है ?

NREGA Payment List 2023 की जानकारी क्या है ?

आप, इस लेख से उपरोक्त स्टेप को फॉलो करने बाद, आप नरेगा का पेमेंट देख सकते हैं। और उसके बाद आपको वहां नरेगा पेमेंट की यह जानकारी मिल जाएगी।

NREGA Payment Details / Mgnrega Payment Details

  • गांव का नाम / Village Name
  • जॉब कार्ड नं. / Job card No.
  • आवेदक का नाम / Applicant Name
  • पिता/पति का नाम / Father/Husband Name
  • कार्य का नाम (कार्य कोड) / Work Name (Work Code)
  • प्रदान किए गए दिनों की संख्या / No of days employment provided
  • रुपये में अर्जित राशि। / Amount Earned in Rs.

नरेगा डाक पेमेंट के लिए मजदूरी सूची कैसे भेजी जाती है। How to send wage list for NREGA postal payment ?

नरेगा मजदूरी लिस्ट का पेमेंट करने के लिए सबसे पहले नरेगा को डाकघर (post office) भेजा जाता है। यह प्रक्रिया इन स्टेप से पूरी होती है।

  1. सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएं।
  2. वहां से डिस्ट्रिक्ट/ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेटर (District/Block Administrator) पर क्लिक करें।
  3. पीओ द्वारा वेतन सूची बैंक/डाकघर (Bank/Post Office) को भेजने के लिए लिंक खोलें।
  4. अब, लॉगिन पेज पर जाएं।
  5. उसके बाद, वित्तीय वर्ष, ब्लॉक और जिले का नाम चुनें।
  6. लेखाकार का नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  7. इंडेक्स पेज खोलें और एफटीओ में डिजिटल सिग्नेचर जोड़ें।
  8. अब, पोस्ट-पेमेंट की नरेगा मजदूरी सूची भेजें।
  9. इसके बाद बैंक द्वारा FTO को CBS में बदला जाएगा।
  10. यदि डेबिट और क्रेडिट खाते किसी बैंक के हैं, तो भुगतान सीबीएस से किया जाएगा अन्यथा एनईएफटी से डाक भुगतान ( Postal Payment) किया जाएगा।

MGNREGA में कौन कौन सी योजनाएं शामिल हैं ?

मनरेगा में भारत सरकार की कई सारी योजनाएं शामिल है जैसे की :

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana)
  • दीन दयाल अंत्योदय योजना (Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana)
  • प्रधानमंत्री का ग्रामीण विकास (Ministry of Rural Development)
  • मिशन अंत्योदय राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
  • फैलोशिप प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Research Fellowship (PMRF) Scheme)
  • (ग्रामीण) सांसद आदर्श ग्राम योजना (Sansad Adarsh Gram Yojana)
  • राष्ट्रीय रूर्बन मिशन ( NRuM )

Read also : जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ?

Leave a Comment

error: Content is protected !!