मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे चेक करें ? Check attendance in MGNREGA 2023

दोस्तों, मनरेगा योजना (NREGA Yojana) में व्यक्ति जितने दिन काम करता है उतने दिन की हाजरी जॉब कार्ड में चढ़ाई जाती है और व्यक्ति को उस हिसाब से मजदूरी मिलती है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि किसी मजदुर ने 30 दिन मजदूरी की है पर उनको 25 दिन की ही हाजरी चढ़ाई है । तो उस मजदुर को 5 दिन की कम मजदूरी मिलेगी।

ऐसी स्थिति से बचने के लिए दोस्तों आपको अपनी हाजरी चेक करते रहना आवश्यक है इस लिए दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप नरेगा योजना में हाजिरी कैसे चेक कर सकते है ? दोस्तों आपको मालूम नहीं होगा कि हम घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से नरेगा में हाजिरी चेक कर सकते है । इस लिए इस आटिकल को ध्यान से पढ़ें।

मनरेगा योजना के बारे मे जानकारी – NREGA Yojana

NREGA दुनिया की एकमात्र ऐसी योजना है जो रोजगार की गारंटी देती है। इस योजना को 2006 में लॉन्च किया गया था और पहले इस का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) के नाम से जाना जाता था और बाद में इसका नाम बदलकर MGNREGA कर दिया गया था । नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है, इस वेबसाइड पर जाकर मनरेगा योजना की अन्य जानकारी विस्तार से जान सकते है।

NREGA Yojana का उद्देश्य क्या है ?

मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीण विकास और रोजगार प्राप्त करना है । ग्रामीण विस्तार में निवास करने वाले गरीब और कमजोर आवक वर्ग के परिवारों को 100 दिनों की रोजगार प्रदान करना है । ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें और विकास कार्य और साथ साथ रोजगारी प्रदान करना है । आजीविका को मजबूत करना और गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करना। मनरेगा योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को रोजगार प्राप्त करना है।

MNREGA योजना से जुडी नई अपडेट :-

मनरेगा योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में योजना द्वारा नागरिकों को रोजगार प्रदान किया जाता है, जिससे देश के बेरोजगार नागरिक रोजगार के माध्यम अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। मनरेगा योजना के बेहतर संचालन हेतु देश के नागरिकों को योजन के माध्यम से लाभ पहुँचाने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सरकार द्वारा योजना के कार्यन्वयन हेतु 73,000 करोड़ रूपये का बजट भी निर्धारित किया गया है। जिसका लाभ योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।

Read also : नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

मनरेगा योजना के लिए पात्रता। Eligibility for MGNREGA scheme

  • आवेदक के पास भारत की नागरिकता होनी जरूरी है ।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए ।
  • स्थानीय मजदूरों को ही काम दिया जा सकता है ।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना जरूरी है ।
  • योजना का फायदा उन्हीं मजदूरों को मिलेगा, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन पसार कर रहा हो और उनके पास बीपीएल कार्ड है।
  • आवेदक जो अकुशल कार्य करने के लिए स्वेच्छा से तैयार है।

नरेगा में हाजिरी कैसे चेक करें ? मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे देखें

मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें ?

  1. मनरेगा हाजिरी लिस्ट (MGNREGA Hajri list) चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके सामने आपका Job Card (हाजरी कार्ड) ओपन हो जायेगा, उसमे निचे आप नरेगा की हाजिरी चेक कर सकते है ।
  8. दोस्तों Hajiri Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

मनरेगा पेमेंट सूची में नाम देखने की प्रक्रिया। MNREGA Payment List Check Name

  1. नरेगा में हाजिरी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप नरेगा पेमेंट लिस्ट में नाम चेक(NREGA Payment List Check Name) कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

Read also : नरेगा में कितनी मजदूरी मिलती है ?

MNREGA HelpLine Number। मनरेगा हेल्पलाइन नंबर

मनरेगा योजना के बारे मे आपको किसी प्रकार की समस्या या कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकत्ते है । और नरेगा योजना से आपको पूरी जानकारी दी जाएगी । तो आप इस नंबर पर समपर्क करे ।

  • टोल फ्री नंबर (NREGA Job Card Toll free number) :- 1800 111 555 / 9454464999
  • ओफिसियल वेबसाईट :- nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मनरेगा में अपनी हाजिरी कैसे चेक करें के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, MGNREGA Payment Details

1. नरेगा में कितनी हाजिरी होने के बाद कितना पेमेंट मिलता है?
A- मनरेगा में कम से कम 10 हाजिरी होने पर श्रमिकों को पेमेंट दिया जाता है। जो कि डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर होता है।

2. नरेगा जॉब कार्ड में हाजिरी कैसे देखें ?
A- नरेगा जॉब कार्ड में हाजिरी नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट पर जा कर देख सकते है।

3. मनरेगा योजना के अंतर्गत कितने दिनों का काम मिलता है?
A- मनरेगा योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 100 दिन का काम मिलता हैं।

4. मनरेगा मस्टर रोल कैसे देखें?
A- मनरेगा मस्टर रोल देख ने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे :-

  1. मनरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें,
  2. अपने राज्य का नाम चुनें,
  3. अपने जिला का नाम चुनें,
  4. अपने ब्लॉक का नाम चुनें,
  5. ग्राम पंचायत का नाम चुनें,
  6. Muster Roll विकल्प को चुनें,
  7. कार्य एवं एम एस आर संख्या चुनें,
  8. नरेगा मस्टर रोल देखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!