नरेगा में कितनी मजदूरी मिलती है । NREGA Salary

नरेगा जॉब कार्ड योजना जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है। नरेगा और मनरेगा एक ही योजना है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार को जॉब कार्ड (Job Card) प्रदान किये जाते हैं। आज हम आपको बताएँगे की आप नरेगा योजना के अंतगत जॉब कार्ड धारको को किन किन राज्यों में कितने पैसे दिये जाते है ? नरेगा मजदूरी कितनी है।

नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को काम दिया जाता है। और आप अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है।

नरेगा मजदूरी

नरेगा रोजगार कार्ड के फ़ायदे। NREGA Job Card Benefits

दोस्तों, MNREGA Job Card के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदे किस इस प्रकार है।

  • इस योजना के तहत कार्ड द्वारको को सरकार खुद काम देती है।
  • कार्ड धारको को 1 वर्ष की कार्यावधि पूरी होने पर सभी कार्डधार को नया रोजगार कार्ड बनाया जाता है।
  • NREGA ROJGAR Card के माध्यम से रोजगार को प्रोत्साहन मिला हैं।
  • इस योजना से नागरिको को रोजगार मिलने से बेरोजगारी कम हुई है।
  • नरेगा रोजगार कार्ड की मदद से अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया हैं और अनेक परिवारों की आजीविका का साधन बना है।
  • नरेगा रोजगार कार्ड होने का मुख्य फायदा यह है कि इस कार्ड के होने से किसी व्यक्ति को जगह जगह काम खोजना नहीं पड़ता है।

नरेगा की वेबसाइट पर क्या क्या जानकारी चेक कर सकते हैं ?

नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in से आप अपनी ग्राम पंचायत का मास्टर रोल चेक कर सकते हैं। ग्राम पंचायत में नरेगा तहत हुए कार्यों में किस व्यक्ति की कितनी मजदूरी लगी है आप चेक कर सकते हैं। गांव के किन किन लोगों के जॉब कार्ड बने हैं। नरेगा की वेबसाइट से ही आप नरेगा तहत कार्य के लिए आवेदन कर सकते है। इस वेबसाइट से ही आप लेबर पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है।

Read also : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 में नाम कैसे देखें ?

नरेगा योजना मे मिलने वाली मजदूरी कितनी है। MNREGA Salary List

दोस्तों आप निचे बताये लिस्ट में देख सकते है की भारत के रोज्यो में मनरेगा योजना अंर्तगत कितनी मजदूरी मिलती है।

राज्य मिलने वाली मजदूरी
हरियाणा 309.00 रु
असम 213.00 रु
अरुणाचल प्रदेश 205.00 रु
आंध्र प्रदेश 237.00 रु
गुजरात 224.00 रु
हिमाचल प्रदेश गैर अनुसूचित क्षेत्र –198.00 रु ,अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु
तमिल नाडू 256.00 रु
त्रिपुरा 205.00 रु
उत्तर प्रदेश 201.00 रु
गोवा 280.00 रु
राजस्थान 220.00 रु
सिक्किम 205.00 रु
उत्तराखंड 201.00 रु
पश्चिम बंगाल 204.00 रु
अंडमान 267.00 रु
निकोबार 282.00 रु
दादर और नगर हवेली 258.00 रु
केरल 291.00 रु
कर्नाटक 275.00 रु
महाराष्ट्र 238.00 रु
मध्य प्रदेश 190.00 रु
मणिपुर 238.00 रु
मेघालय 203.00 रु
मिजोरम 225.00 रु
नागालैंड 205.00 रु
जम्मू और कश्मीर 204.00 रु
झारखंड 194.00 रु
बिहार 194.00 रु
छत्तीसगढ़ 190.00 रु
उड़ीसा 207.00 रु
पंजाब 263.00 रु
दमन और दिउ 227.00 रु
लक्षद्वीप 266.00 रु
पुडुचेरी 256.00 रु
तेलंगाना 237.00 रु
मनरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करने की पात्रता। MGNREGA Job Card Eligibility
  • आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  • आवेदक अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए

Read also : मनरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है ?

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

दोस्तों आप नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी परेशानी होती है तो आप इन टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।

NREGA Job Card Toll free number : 1800 111 555 / 9454464999

नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा योजना के तहत कितनी मजदूरी मिलती है, (NREGA Salary) नरेगा वेतन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, NREGA Job Card 2021

Q. 1-NREGA job card से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

A- हेल्पलाइन नंबर – 1800111555

Q. 2- नरेगा योजना का उद्देश्य क्या है ?

A-नरेगा योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगो को रोजगार देना है, जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके। नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है।

Q. 3- Nrega Yojana कब शुरू हुई थी ?

A-मनरेगा योजना की शुरुआत 2005 से हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *