नरेगा जॉब कार्ड ऐप कैसे डाउनलोड करें 2023। NREGA Job Card Mobile App 2023

दोस्तों, मनरेगा ऐप को अब प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड कर सकते है। आज हम हम आपको मनरेगा एप के बारे में सभी जानकरी प्रदान करेंगे। दोस्तों नरेगा जॉब कार्ड ऐप से आप मोबाइल पर महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन के में आप अपना जॉब कार्ड चेक करना चाहते हैं, या मनरेगा पेमेंट चेक करना चाहते हैं तो इस मनरेगा एप्प (MGNREGA App Download) की मदद से आप आसानी से देख सकते हैं।

नरेगा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य

योजना मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहेने वाले उन गरीब परिवारों को रोजगार की सुविधा प्रदान करना हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हैं। सरकार द्वारा नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से ऐसे लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान किया हैं जो काम तो करना चाहते हैं , परन्तु उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं हैं। नरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य भारत के बेरोजगार नागरिको को आय का साधन उपलब्ध करना है।

नागरिकों को योजना के माध्यम से रोजगार लेने की सुविधा प्राप्त हो रही है। अलग-अलग राज्यों में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिक नागरिकों को अलग-अलग रूप में प्रतिदिन काम का वेतन दिया जाता है।

NREGA job card app
NREGA Job Card App

नरेगा जॉब कार्ड ऐप कैसे डाउनलोड करें ? MGNREGA App Download APK

How to Download NREGA Job Card App 

दोस्तों आप नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प के जरिये भी आसानी से से भी नरेगा जॉब कार्ड से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए मोबाइल एप्प भी लांच किया गया है आप अपने फोन में इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Android mobile phone होना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store में जाना होगा
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद आप MGNREGA Apps या Narega Service-job card सर्च करे
  • अब आपके फोन में एप्प आ जायेगा आप इंस्टाल पर क्लिक कर दे।
  • इंस्टाल होने के बाद एप्प को ओपन करे

मनरेगा की ओफिसियल वेबसाईट से ऐप को कैसे डाउनलोड करे ?

दोस्तों आप नरेगा मोबाईल ऐप को नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट से भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको इन स्टेप को फोलो करे

  1. आपको नरेगा की वेबसाइट पर जाना होगा
  2. इसके बाद What’s New ने निचे आपको APK for Mobile Dashboard के विकल्प खोजे
    और ऊपर दाएं में मोबाइल के आइकॉन पर क्लिक करें
  3. मनरेगा ऐप्स का एपीके डाउनलोड हो जायेगा

Read also : मनरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

मनरेगा ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कैसे करे ?

How to install MNREGA app in phone 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर या नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट से नरेगा ऐप का App को डाउनलोड करिये
  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करिये
  • Allow from External Sources का ऑप्शन चुनिए
  • Allow करिये
  • आपका मनरेगा ऐप इनस्टॉल हो जायेगा
  • इसके बाद ओपन बटन पर क्लिक करके
  • नरेगा मोबाइल डैशबोर्ड खोलिये और मनरेगा ऐप को इस्तेमाल करिये
  • तो इस तरह से आप NREGA Apps डाउनलोड कर सकते हैं और इनस्टॉल कर सकते हैं। एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल आप नरेगा की सभी सुविधाओं के लिए कर पाएंगे।
नरेगा मोबाइल एप्प में आप क्या क्या जानकरी देख सकते है ?
  1. अपना नाम
  2. जॉब कार्ड नंबर
  3. जिला 
  4. आयु 
  5. लिंग 
  6. पंचायत का नाम 
  7. उम्मीदवार का नाम 
  8. कैटेगरी 
  9. पेमेंट आदि
नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

दोस्तों आप नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी परेशानी होती है तो आप इन टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।

NREGA Job Card Toll free number : 1800 111 555 / 9454464999

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023-24 में नाम कैसे देखें ?

नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को काम दिया जाता है। और आप अपना  नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।  नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है उनके कार्य की पूरी जानकारी जॉब कार्ड लिस्ट में होती है। आज हम आपको बताएँगे की आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023-24 में नाम कैसे चेक कर सकते है ? NREGA Job Card List  सम्बन्धित अन्य सभी जानकारियां आर्टिकल में दी जा रही है। NREGA Job Card List 2023-24 से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें पूरा पढ़ें।

जॉब कार्ड नरेगा योजना जिसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है। मनरेगा और नरेगा एक ही योजना है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार को जॉब कार्ड (Job Card) प्रदान किये जाते हैं।

नरेगा की वेबसाइट पर क्या क्या जानकारी चेक कर सकते हैं ?

नरेगा की वेबसाइट nrega.nic.in से आप अपनी ग्राम पंचायत का मास्टर रोल चेक कर सकते हैं। ग्राम पंचायत में नरेगा तहत हुए कार्यों में किस व्यक्ति की कितनी मजदूरी लगी है आप चेक कर सकते हैं। गांव के किन किन लोगों के जॉब कार्ड बने हैं। नरेगा की वेबसाइट से ही आप नरेगा तहत कार्य के लिए आवेदन कर सकते है। इस वेबसाइट से ही आप लेबर पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!