जॉब कार्ड नरेगा 2023। Job Card Nrega 2023

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee) अधिनियम 2005 को केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया था। इस योजना को भारत में गरीब परिवारों के हित के कारण शुरू किया गया था। जॉब कार्ड नरेगा के अंतर्गत भारत के गरीब परिवारों को साल में 100 दिन का काम प्रदान किया जाता है।

जॉब कार्ड नरेगा क्या है ?

नरेगा योजना (Nrega Job card) के अंतर्गत रोजगार के अवसर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिए जाते हैं । इस योजना के अंतर्गत श्रमिक वर्ग के लोगों को नरेगा योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड दिया जाता है और उन्हें 1 वर्ष में कम से कम 100 दिन रोजगार दिए जाते हैं । इस योजना के अंतर्गत सबसे बड़ा लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को है जो मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रहेते हैं।

भारतीय सरकार नरेगा योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं । नरेगा जॉब कार्ड कई लोगों की जीवन जरूरियात का साधन बना हैं। अगर आप भी अपना जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो भी अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवा लीजिये और नरेगा जॉब कार्ड के जरिये दिए गए रोजगार का लाभ उठाइये। नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड बनने के बाद आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Read Also : मनरेगा में पेमेंट लिस्ट कैसे देखे

नरेगा जॉब कार्ड में उपलब्ध जानकारी

  • जॉब कार्ड नंबर / Job card number
  • उम्मीदवार का नाम / Candidate’s name
  • पिता का नाम / Father’s name
  • पंचायत का नाम / Name of Panchayat
  • आयु / Age
  • लिंग / Gender
  • कैटेगरी / Cateories
  • जिला / District
  • ग्राम सभा का नाम / Name of Gram Sabha

NREGA Job Card Apply Online कैसे करें ?

कुछ समय पहले नरेगा के लिए कोई भी व्यक्ति खुद से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता था, इसके लिए उसे ऑफलाइन माध्यमों का सहारा लेना पड़ता था, पर अब डिजिटल इंडिया की तर्ज पर हर कार्यों की तरह NREGA Job Card Apply की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है, ऐसे में अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके पास अभी तक खुद का NREGA Job Card नहीं है, तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके खुद का जॉब कार्ड अब ऑनलाइन बनवा सकते हैं:

  1. अगर आप नरेगा Job Card Online Registration करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले UMANG एप या UMANG Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसकी
  2. आधिकारिक वेबसाइट – https://web.umang.gov.in/ है.
  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन कर लें।
  4. इसके बाद आप उमंग पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जाएंगे।
  5. अब ऊपर आपको सर्च बार दिखेगा, इसमें आप MGNREGA लिखकर सर्च करें।
  6. आपके सामने MGNREGA सेवा का विकल्प खुल कर आ जाएगा, अब आप इसपर क्लिक कर दें।
  7. अब आपके सामने MGNREGA Service Portal का पेज खुल जाएगा।
  8. इस पेज पर आपको, Apply for Job Card, Download NREGA Job Card, Track NREGA Job Card Status जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे।
  9. अब आप यहाँ Apply for Job Card के विकल्प पर क्लिक करके, General Details और Applicant Details को भरकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  10. आवेदन करने के बाद आप चाहें तो इस पेज के जरिए अपने नरेगा जॉब कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं, या नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड की बनवाने की पात्रता। NREGA Job Card Eligibility

जो लोग नया नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है।

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु होना चाहिए।
  • मनरेगा में शामिल कामों को कर सके ऐसा होना चाहिए।
  • बेरोजगार और अकुशल कामों के लिए तैयार होना चाहिए।

नरेगा जॉब कार्ड 2023 के लाभ। NREGA Job Card Benefits

  • नरेगा जॉब कार्ड से बहुत सारे गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है। जिससे वे अपनी आर्थिक परीस्थिति सुधार पाए।
  • अगर आपका जॉब कार्ड बना हुआ है तो आप साल के 100 दिन रोजगार पाने का अधिकार रखते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी लोगो को रखा गया है।
  • भारत में कोई भी बेरोजगार व्यक्ति न रहे ऐसा उदेश्य है|
  • नरेगा जॉब कार्ड में हर राज्य के नागरिको को शामिल किया है।
  • नरेगा के अंतर्गत अब सरकार द्वारा ध्यानी में भी वृद्धि कर दी गयी है|
  •  इस योजना का लाभ केवल राज्य के गरीब लोग ही ले सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं

  1. नरगा जॉब कार्ड ऑफलाइन बनाये जाते हैं।
  2. दोस्तों सबसे पहले आपको अपना ग्राम पंचायत में जाना है।
  3. उसके बाद आपको ग्राम के प्रधान से संपर्क करना होगा।
  4. और उन्हें नरेगा जॉब कार्ड आवेदन से संबंधित सभी जरुरी दस्तावेज उनको जमा कराने होगे।
  5. उसके बाद ग्राम प्रधान सभी दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे।
  6. उसके बाद ग्राम के प्रधान आवेदक के सभी दस्तावेजों को संबंधित कार्यालय में जमा करवा देंगे।
  7. जिससे बाद आवेदक का नाम नरेगा कार्ड लिस्ट में दर्ज कर किया जाये।
  8. इस प्रकार आपकी नरेगा जॉब कार्ड आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।
  9. इस प्रकार आपका नरेगा जॉब कार्ड बन (Nrega Job Card Number) जाएगा।

नरेगा योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज। NREGA Job Card Documents 2023

  1. आधार कार्ड / Aadhar card
  2. राशन कार्ड / Ration card
  3. पान कार्ड / PAN Card
  4. आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
  5. जाति प्रमाण पत्र / Caste Certificate
  6. आवेदक का फोटो / Applicant’s photo
  7. निवास प्रमाण पत्र /Address Proof
  8. बैंक अकाउंट / Bank Account
  9. मोबाइल नंबर / Mobile Number

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड ऐप कैसे डाउनलोड करें

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत किये जाने वाले काम

  • सिंचाई का काम
  • नेविगेशन का काम
  • वृक्षारोपण का काम
  • गोशाला
  • गांठ का काम
  • आवास निर्माण कार्

नरेगा जॉब कार्ड से प्राप्त होने वाली योजनाओं की सूची

  1. विकलांगता सहायता योजना
  2. अक्षमता पेंशन योजना
  3. कन्या विवाह सहायता स्कीम
  4. चिकित्सा सुविधा योजना
  5. आवास सहायता स्कीम
  6. शौचालय सहायता योजना
  7. आवासीय विद्यालय स्कीम
  8. सौर ऊर्जा सहायता योजना
  9. कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना आदि
नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर :
NREGA Help Line : 1800111555 / 9454464999

Leave a Comment

error: Content is protected !!