मनरेगा पेमेंट देखने के तरीके क्या क्या है ?

दोस्तों इस पोस्ट द्वारा आप मनरेगा पेमेंट देखने के तरीके क्या क्या है ? देखने के बारे में जानकारी प्रदान की है।आप घर बेठे आसानी से अपना मनरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट में Mgnrega payment details की जानकारी देख सकते है । इसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। आज हम इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे की आप मनरेगा पेमेंट (MNREGA payment) देखने के तरीके क्या क्या है ? इस की पूरी जानकारी प्रदान की है।
केंद्र सरकार ने देश के सभी गरीब नागरिको को रोजगार दिलाने के लिए मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड (Job Card) प्रदान करवाया है। मनरेगा योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों 1 वर्ष में 100 दिन का रोजगार जॉब कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत मनरेगा के मजदूरों को रोजगार दिया जाता है जिसमे उनके रोजगार का पेमेंट (मनरेगा पेमेंट ) उनके बैंक खाते में भेजा जाता है।

मनरेगा पेमेंट देखने की डिटेल्स

आर्टिकल का नाम मनरेगा का पेमेंट देखने के तरीके क्या क्या है ?
योजना शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
विभाग ग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
पेमेंट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी योजना में कार्य करने वाले नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in

मनरेगा पेमेंट देखने के तरीके क्या क्या है ?

नरेगा का पेमेंट कैसे देखे उसके बारे में बात करेंगे। नरेगा जॉब कार्ड धारकों को सरकार द्वारा किए गए दैनिक कार्य और उनकी उपस्थिति के अनुसार भुगतान आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसके अंतर्गत आवेदक आसानी से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर अपने भुगतान की जांच कर सकते हैं।

मनरेगा पेमेंट ऑनलाइन देखे

सबसे पहले आपको को मनरेगा की nrega.nic.in ओफिसिल वेबसाइट पर जाइये।
इसके के बाद ग्राम पंचायत के नीचे Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट आपके सामने खुलेंगी। उसमे आपको अपने राज्य का नाम ढूंढें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। उसमे वित्तीय वर्ष(Financial Year), जिला(District), ब्लॉक(Block) और ग्राम पंचायत(Gram Panchayat) का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारको की लिस्ट खुलेंगी उस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूँढना है और
आपके नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने आपके जॉब कार्ड का रेकॉर्ड खुलेंगा। वहा आपने नरेगा में किये कार्य का विवरण दिखेंगा उसके आपको जिस कार्य का पैसा देखना हो उस कार्य को पसंद करे।
इसके बाद आपके सामने Muster Rolls में कितना पैसा जमा हुआ है, उसकी माहिती दिखाई देगा। वहाँ आपको मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करे ( Distinct Number of Muster Rolls used-Amount) मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मस्टर रोल में कितने लोगों को, कितना और कब पैसा जमा हुआ है उसकी सारी जानकारी दिखाई देंगी।
वहाँ जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल मजदूरी, किस बैंक में पैसा जमा किया गया है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख के साथ आप देख सकते है।
तो दोस्तों इस तरह से आप मनरेगा का पेमेंट देख सकते है।

Reed Also : नरेगा जॉब कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखने का लाभ

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन वही व्यक्ति देख सकता है जिसका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में होगा।
भारत के लगभग सभी राज्यों के लोग नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाने से अब जॉब कार्ड धारकों को ग्राम पंचायत दफ्तर अथवा विभागीय दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
कोई भी जॉब कार्ड धारक घर बैठे केवल अपने मोबाइल से किसी भी समय नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकता है।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में वह पूरी जानकारी पा सकता है जैसे : प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी, क्या काम कर रहा है, कितने दिन से काम कर रहा है, सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है।

नरेगा पेमेंट लिस्ट में क्या क्या जानकारी मिलती है ?

जॉब कार्ड नंबर
आवेदक का नाम
गावं का नाम
पिता/पति का नाम
रुपये में अर्जित राशि
काम का नाम (वर्क कोड)
आवेदक की पेमेंट की जानकारी
किसी भी दिन रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया।

Read also : मनरेगा में काम ना मिले तो क्या करें

मनरेगा पेमेंट हेल्पलाइन नंबर । MNREGA Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप मनरेगा पेमेंट देखने के सबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Toll Free Number : 1800111555
Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मनरेगा पेमेंट देखने के तरीके के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य नरेगा की Update सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी www.nregajoblist.in से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *