दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको NREGA Assam के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे असम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करे ? और नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है ? नरेगा असम लाभ आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आपको बता दें कि भारत सरकार के द्वारा 7 सितंबर 2005 को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए मनरेगा योजना शुरू की गई थी। शुरुआती दिनों में इस योजना का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) रखा गया था। लेकिन 2 अक्टूबर 2009 को इस योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) रख दिया गया। मनरेगा योजना भारत के सभी राज्यों में लागू की गई है, मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
नरेगा असम की जानकारी । NREGA Assam Details 2023
आर्टिकल का नाम | नरेगा असम |
उद्देश्य | रोजगार प्रदान करना |
लाभार्थी | असम राज्य के मध्यमवर्गीय और बेरोजगार लोग |
वर्ष | 2023 |
जॉब लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | nrega.nic.in |
नरेगा असम के लिए पात्रता। MGNREGA Assam Eligibility
- नागरिक असम राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- नागरिक के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक काम करने के लिए कुशल और इच्छुक होना चाहिए।
नरेगा जॉब कार्ड असम के लिए आवश्यक दस्तावेज। Documents
- आवेदन पत्र / Application Form
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पान कार्ड / PAN Card
- राशन कार्ड / Ration Card
- बैंक अकाउंट / Bank Account
- मोबाइल नंबर / Mobile Number
- निवास प्रमाण पत्र / Address Proof
- आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
- जाति प्रमाण पत्र / Caste Certificate
- पासस्पोट साइज फोटो / Passport size photo
असम नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे । Assam NREGA Job Card Apply kaise kare
- सबसे पहले आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये नरेगा एप्लीकेशन फॉर्म (Nrega Application Form) प्राप्त करे।
- अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या फिर
- आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Nrega Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
- इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
- इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
- इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
- ग्राम पंचायत समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम के लाभ। NREGA Job Card List Assam Benefits
- असम के नागरिक मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Nrega Job Card Online Apply कर सकते हैं।
- राज्य के नागरिक नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर असम मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देख सकते हैं।
- राज्य के नागरिक नरेगा योजना से संबंधित किसी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं।
- असम नरेगा योजना से संबंधित अब नागरिकों को किसी विभागीय दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- वे बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मनरेगा असम का लाभ उठा सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम कैसे देखे । MGNREGA Assam Job Card List
- दोस्तों असम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको नरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको Assam (असम) राज्य पर क्लिक करना है ।
- असम पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job Card/Employment Register पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने असम (Assam) राज्य के सभी विस्तार के सारे Job Card धारको की नाम की लिस्ट ओपन होगी उसमे आपको अपना नाम ढूँढना है और इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपका Job Card ओपन हो जायेगा
- तो दोस्तों इस तरह से आप Assam (असम) राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को देख सकते हो, Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
Read also :-
नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Job Card Helpline Number
इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा असम के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी लेनी है या जॉब कार्ड से सम्बन्धित अन्य जानकारी लेनी है तो अप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
- Helpline Number : 1800-110-707 \ 022-22025349
- Official Website : nrega.nic.in
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा असम (NREGA Assam) के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, NREGA Assam
1. नरेगा योजना के अंतर्गत असम के लोगो को कितनी मजदूरी दी जाती है ?
A- नरेगा योजना के अंतर्गत असम के लोगो को 213 रूपये मजदूरी दी जाती है।
2. मनरेगा जॉब कार्ड परिवार में कितने लोगों का बनता हैं?
A- मनरेगा जॉब कार्ड परिवार में 5 सदस्यों का बनता हैं।
3. Assam MGNREGA की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
A- Official Website : nrega.nic.in
4. नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है ?
A- नरेगा योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगो को रोजगार देना है, जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सके और अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सके।