नरेगा मिसटोल मे नाम देखे ऑनलाइन 2023 । NREGA Mistol name check kaise kare 2023

दोस्तों, इस Post में जानकारी प्रदान करेंगे की NREGA Mistol name check / नरेगा मिस्टल में नाम कैसे चेक करे, नरेगा मिसटोल के लाभ और विशेषताएं, उद्देश्य , नरेगा मिसटोल हेल्पलाइन नंबर आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Nrega Job Card धारक के काम करने की पूरी जानकारी संबंधित विवरण Nrega Mistol कहलाता है। नरेगा योजना के अंतर्गत किये गए कार्यों का भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा घर बेठे नरेगा संबधित जानकारी और नरेगा मिसटोल में अपना नाम चेक (NREGA Mistol Name Chek Online) कर सकते है।

नरेगा मिसटोल की जानकारी । NREGA Mistol Details In Hindi 

योजना का नाम नरेगा मिसटोल में नाम कैसे चेक करे
शुरुआत भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी नरेगा जॉब कार्ड धारक
वर्ष 2023
जॉब लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा मिसटोल मे नाम चेक कैसे करे 2023 । NREGA Mistol name check kaise kare

  1. दोस्तों आप नरेगा मिसटोल मे नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NREGA की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।
  4. राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना Financial Year (वित्तीय वर्ष), District (जिल्ला), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  6. जैसे ही आप Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, आपके ग्राम पंचायत की मनरेगा मिसटोल (nrega muster roll list) खुल जाएगी। यहाँ आप nrega Mistol / नरेगा मिसटोल मे नाम चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

नरेगा मिसटोल का उद्देश्य। NREGA Mistol

Nrega Mistol का भारत के बेरोजगार लोगों को 1 साल में 100 दिन की रोजगार गारंटी देने का उद्देश्य है| जिसके फलस्वरूप मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सके| नरेगा रोजगार अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाला रोजगार की पूरी धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी| Nrega Rojgar अथवा नरेगा मजदूरी आदि सभी विवरण आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

नरेगा मिसटोल का लाभ और विशेषताएं। Nrega Mistol Benefits and features

  • मनरेगा संबंधित कोई भी जानकारी अथवा नरेगा मिसटोल की जानकारी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पा सकते हैं।
  • इस अधिनियम के अंतर्गत नरेगा मजदूरों के काम के फल स्वरुप जो धनराशि होगी, वह सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • Mnrega केवल उन्हीं व्यक्तियों को दिया जाएगा जिनके पास Nrega Job Card होगा।
  • नरेगा मिसटोल के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा| जिनसे उनकी आर्थिक स्तर में सुधार आएगा।

भारत के सभी राज्यों की नरेगा मिसटोल की ऑनलाइन उपलब्ध है –

ANDAMAN AND NICOBAR (अण्डमान और निकोबार) MADHYA PRADESH (मध्य प्रदेश)
ANDHRA PRADESH (आंध्र प्रदेश) MAHARASHTRA (महाराष्ट्र)
ARUNACHAL PRADESH (अरुणाचल प्रदेश) MANIPUR (मणिपुरी)
ASSAM (असम) MEGHALAYA (मेघालय)
BIHAR (बिहार) MIZORAM (मिजोरम)
CHANDIGARH (चंडीगढ़) NAGALAND (नगालैंड)
CHHATTISGARH (छत्तीसगढ) ODISHA (उड़ीसा)
DADRA & NAGAR HAVELI (दादरा और नगर हवेली) PONDICHERRY (पांडिचेरी)
DAMAN & DIU (दमन और दीव) PUNJAB (पंजाब)
GOA (गोवा) RAJASTHAN (राजस्थान)
GUJARAT (गुजरात) SIKKIM (सिक्किम)
HARYANA (हरयाणा) TAMIL NADU (तमिल नाडु)
HIMACHAL PRADESH (हिमाचल प्रदेश) TRIPURA (त्रिपुरा)
JAMMU AND KASHMIR (जम्मू और कश्मीर) UTTAR PRADESH (उत्तर प्रदेश)
JHARKHAND (झारखंड) UTTARAKHAND (उत्तराखंड)
KARNATAKA (कर्नाटक WEST BENGAL (पश्चिम बंगाल)
KERALA (केरल) TELANGANA (तेलंगाना)
LAKSHADWEEP (लक्षद्वीप) LADAKH (लद्दाख)

Read also :- नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखे ?

नरेगा मिसटोल हेल्पलाइन नंबर । NREGA Mistol Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप नरेगा मिसटोल के सबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको NREGA Mistol name check / नरेगा मिस्टल नाम कैसे चेक करे यह सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs : Nrega Job Card

1. जॉब कार्ड नंबर कैसे देखते हैं ?
A- Mgnrega Jov Card Number आप मनरेगा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

2. NREGA Muster Roll / NREGA MISTOL देखने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
A- मनरेगा मास्टर रोल ऑनलाइन चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट : https://nrega.nic.in/Netnrega/stHome.aspx

3. मनरेगा योजना में कौन कौन से काम आते हैं ?
A- तालाब खुदाई, नहर खुदाई, बागवानी, जल संरक्षण, श्रमिकों का आवास निर्माण, सड़क निर्माण, आदि कार्य मनरेगा योजना के तहत किए जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!