NREGA Card 2023 कैसे बनवाये । nrega.nic.in 2023

दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे की आप नरेगा कार्ड कैसे बनवाये ? नरेगा कार्ड (NREGA card) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किये जाते हैं।

मनरेगा योजना के अंतर्गत साल में 100 दिनों की रोजगार प्रदान करता है। इस काम के लिए प्रतिदिन की मजदूरी तय है, जो लाभार्थी के खाते में सीधे जमा हो जाती है। लेकिन बहुत लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है क्योंकि उनके पास जॉब कार्ड नहीं है। इस लिए हम आपको NREGA Card कैसे बनवाये ? इस के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

भारत सरकार NREGA Card के माध्यम से देश के सारे नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। नरेगा जॉब कार्ड कई लोगों की आजीविका का साधन बना हैं।

नरेगा जॉब कार्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Nrega Job Card Register बाद आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नरेगा कार्ड क्या है। What is NREGA Job Card

नरेगा योजना शुरू करने सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार नागरिको को रोजगार के अवसर देकर देश में बढ़ रही बेरोजगारी को समाप्त करना हैं। नरेगा भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गयी नौकरी योजना हैं।

जिसमे एक व्यस्क व्यक्ति जो काम करने को इच्छुक हैं और काम करना चाहते हैं ऐसे लोगो को कुशल रोजगार देता हैं। इन्हे एक कार्ड दिया जाता हैं ,जो कि 1 वर्ष तक वैध होता है। इस कार्ड पर कम से कम 100 दिन की कार्यावधि निर्धारित की गई है।

यह कार्ड प्रत्येक वर्ष नया बनाना पड़ता हैं। भारतीय सरकार नरेगा योजना के माध्यम से देश के सारे नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। नरेगा कार्ड कई लोगों की रोजी-रोटी का साधन बना हैं।

NREGA Card कैसे बनवाये ?

  1. दोस्तो NREGA Card बनवाये के लिए सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत / विकास अधिकारी या जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर नरेगा जॉब कार्ड आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
  2. करने के लिए सबसे आपको नरेगा कार्ड आवेदन पत्र ( Nrega Card Application Form) प्राप्त करना होगा।
  3. आप Nrega Card Registration Form यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
  4. आवेदन फॉर्म में ग्राम पंचायत (Gram Panchayat), विकासखंड (Block) एवं जिला (District) का नाम भरें।
  5. उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का वितरण भी ध्यानपूवॅक भरें, ताकि उन्हें भी मनरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत काम मिल सकें।
  6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं।
  7. उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ सभी जरुरी सभी दस्तावेज लगाना है। जैसे – पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी या राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति अदि।
  8. अब तैयार किये गए जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय (Gram Panchayat Office) में जमा करे।
  9. इस प्रकार आपकी जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।
  10. छानबीन समिति द्वारा आपके Registration की जाँच होगी। जाँच सही पाए जाने पर आपको 15 से 30 दिन के अंदर Nrega कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

नरेगा कार्ड बना या नहीं कैसे देखें ? nrega.nic.in 2022-23

How to check NREGA card made or not

  • नरेगा कार्ड बना या नहीं चेक करने के लिए आपको मनरेगा की nrega.nic.in up ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Transparency & Accountabilit के सेक्शन में निचे Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राज्यों की लिस्ट खुलेगी इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपने राज्य पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर आ जायेंगे।
  • आपको इस पेज में अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप Proceed पर क्लिक करे।
  • अब आपके विस्तार के सारे जॉब कार्ड धारको के नाम ओपन होंगे इनमे जो आपको अपना नाम होगा तो आपका जॉब कार्ड बना गया होगा। जो आपको अपना नाम नहीं है तो आपका नरेगा कार्ड नहीं बना होगा।

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड कैसे देखें ?

नरेगा कार्ड के फायदे। NREGA Card Benefits

दोस्तों NREGA Card के जरिये मिलने वाले लाभ निन्म लिखित है। Job Card के फायदे

  1. Nrega Card के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार लाभार्थी को मिलता है।
  2. नरेगा कार्ड के अंतर्गत राज्य के सभी लाभार्थी को काम दिया जाएगा।
  3. इस योजना के तहत लोगो को अपने ही विस्तार में काम मिलता है, उन्हें कही और जाना नही पड़ता है।
  4. नरेगा योजना से बहुत सारे गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है। जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधार पाए।
  5. जॉब कार्ड में आवेदक अपना नाम और अपने जॉब कार्ड से जुडी सभी जानकारी भी ऑनलाइन देख सकता है।
  6. यहाँ पर आपको 2009-2010 से लेकर 2023-2024 तक का डाटा ऑनलाइन आपको मिलेगा।
  7. नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में भी लाभ प्रदान किया जाता है।
  8. Job Card के जरिये भारत के सभी भी बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार प्रदान किया जाता है।
  9. नरेगा जॉब कार्ड में हर राज्य के नागरिको को शामिल किया गया है।
  10. Job Card का लाभ देश के सभी राज्यो के गरीब लोग ही उठा सकते हैं।
  11. नरेगा जॉब कार्ड की सुविधा ऑनलाइन होने से आवेदक का समय भी बचता है।
  12. आप Nrega Yojana के माध्यम से मिलने वाले काम की अपनी सारी जानकारी Job Card में ऑनलाइन देख सकते है।

नरेगा कार्ड के लिए पात्रता। Nrega Job card Eligibility

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक काम करने के लिए कुशल और इच्छुक होना चाहिए।

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

नरेगा कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज। Nrega Job card Documents

जॉब कार्ड बनानेके लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  1. पहचान पत्र / Identity card
  2. निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  3. आधार कार्ड / Aadhar Card
  4. पान कार्ड / PAN Card
  5. राशन कार्ड / Ration card
  6. बैंक अकाउंट / bank account
  7. मोबाइल नंबर / mobile number
  8. पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo

नरेगा कार्ड में क्या क्या जानकारी देख सकते है ?

  • जॉब कार्ड नंबर / Job card number
  • उम्मीदवार का नाम / Candidate’s name
  • पिता का नाम / Father’s name
  • पंचायत का नाम / Name of Panchayat
  • आयु / Age
  • लिंग / Gender
  • कैटेगरी / Categories
  • जिला / District
  • ग्राम सभा का नाम / Name of Gram Sabha

Read Also : NREGA Job Card Online Apply kare

नरेगा कार्ड हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number

दोस्तों आप अगर Nrega Card के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी दिक्कत होती है तो आप इस टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।

  •  Toll free number : 1800 111 555
  • Nrega Yojana Official Website : nrega.nic.in

Read Also : नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें ?

FAQs : NREGA Card

1. नरेगा कार्ड किसके द्वारा जारी किया हैं ?
A- NREGA Card ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किये जाते हैं। और इनका लाभ देश के सभी बेरोजगार नागरिको को दिया जायेगा।

2. Nrega Card कैसे बनाये जाते हैं ?
A- नरेगा कार्ड बनाने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गयी है।

3. नरेगा का फॉर्म कैसे भरा जाता है ?
A- सबसे पहले नरेगा आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास रखें। आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!