Nrega Himachal Pradesh 2023। नरेगा जॉब कार्ड हिमाचल प्रदेश 2023

दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको NREGA Himachal Pradesh के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे आप हिमाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते है ?  हिमाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लाभ क्या क्या है औरत हिमाचल प्रदेश जॉब कार्ड बनवाने के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है और हिमाचल प्रदेश जॉब कार्ड बनवाने के लिए किन किन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सभी बाते इस आर्टिकल में बताएँगे।

NREGA Himachal Pradesh– भारत के सभी राज्यों में “महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना” अर्थात मनरेगा योजना को लागु किया है। सभी राज्यों में नरेगा श्रमिकों को नरेगा रेट लिस्ट के अनुसार मानदेय दिया जाता है। श्रमिकों को निवास के आसपास ही पब्लिक कार्यों में संलग्न किया जाता है। जिसमें तालाब खुदाई, कच्ची सड़कों का निर्माण, नहर की खुदाई एनीकट इत्यादि कार्य किए जाते हैं। श्रमिकों को प्रतिदिन ₹190 से लेकर ₹300 तक की मजदूरी दी जाती है।

महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के ग्राम पंचायत में ही गरीब परिवारों को साल में करीब 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। लोगो को नरेगा योजना के अंतर्गत Job Card दिया जाता है, लेकिन बहुत सारे लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है, क्योकि इन लोगो के पास जॉब कार्ड नहीं है , इस लिए आज हम आपको हिमाचल प्रदेश नरेगा योजना के सबधित सभी जानकारी इस पोस्ट में देंगे।

नरेगा हिमाचल प्रदेश की जानकारी । NREGA Himachal Pradesh Details

योजना का नाम नरेगा हिमाचल प्रदेश
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के गरीब बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
वर्ष 2023
विभाग ग्रामीण विभाग भारत सरकार
जॉब लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है ?

NREGA Himachal Pradesh : मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले उन गरीब परिवारों को रोजगार की सुविधा प्रदान करना हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हैं। सरकार द्वारा नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से ऐसे लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करना हैं जो काम तो करना चाहते हैं , परन्तु उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं हैं। नरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य देश के बेरोजगार नागरिको को आय का साधन उपलब्ध करना व आत्मनिर्भर बनाना हैं। नरेगा के तहत 1 वर्ष में न्यूनतम 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा हैं।

हिमाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

Himachal Pradesh NREGA Job Card Apply kaise kare

  1.  सबसे पहले आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये नरेगा एप्लीकेशन फॉर्म ( Nrega Application Form ) प्राप्त करे।
  2. अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या फिर
  3. आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Nrega Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  5. इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
  6. फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
  7. इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
  8. इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  9. ग्राम पंचायत समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

नरेगा हिमाचल प्रदेश के लिए पात्रता। NREGA Himachal Pradesh Eligibility

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आप के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक काम करने के लिए कुशल और इच्छुक होना चाहिए।

नरेगा हिमाचल प्रदेश के लिए दस्तावेज। Documents

  1. आधार कार्ड / Aadhar Card
  2. राशन कार्ड / Ration card
  3. निवास प्रमाण पत्र / residence certificate
  4. आय प्रमाण पत्र / income certificate
  5. आयु प्रमाण पत्र / age certificate
  6. मोबाइल नंबर / mobile number
  7. पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
  8. बैंक खाता पासबुक / bank account passbook

हिमाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे। How to Check HP NREGA Job Card List Online

  • दोस्तों, हिमाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की nrega.nic.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  • इसमें आपको हिमाचल प्रदेश पर क्लिक करे।
  • हिमाचल प्रदेश पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  • सारे चीजो को सिलेक्ट करने के बाद निचे Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तो तुरंत अपने विस्तार के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  • आप इसमें अपना नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर ( Job card number) पर क्लिक करे।
  • तो दोस्तों इस तरह से आप नरेगा हिमाचल प्रदेश (NREGA HP) की लिस्ट देखे सकते है। और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम देखे सकते है।

नरेगा हिमाचल प्रदेश लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें। MNREGA Himachal Pradesh Online Check Name

  1. दोस्तों नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश (mgnrega hp) में अपना चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको हिमाचल प्रदेश पर क्लिक करना है।
  4. हिमाचल प्रदेश पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job C ard/Employment Register पर क्लिक करे।
  6. अब आपके सामने राज्य के सभी विस्तार के सारे Job Card धारको की नाम की लिस्ट ओपन होगी उसमे आप अपना नाम देख सकते है और साथ जॉब कार्ड नंबर भी प्राप्त कर सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप नरेगा लिस्ट (mgnrega job card hp) में अपना नाम देख सकते हो और Job Card में आप अपना कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन और अपना पेमेंट आदि जानकरी देख सकते है। और आप अपना Job Card Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

नरेगा हिमाचल प्रदेश का पेमेंट कैसे चेक करे। MGNREGA Himachal Pradesh payment check kaise kare
  • दोस्तों आपको मनरेगा हिमाचल प्रदेश पेमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in hp इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको हिमाचल प्रदेश पर क्लिक करना है।
  • हिमाचल प्रदेश पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में 2023 (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी
  • लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप नरेगा हिमाचल प्रदेश पेमेंट लिस्ट चेक (NREGA Payment List) चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
नरेगा में शिकायत ऑनलाइन दर्ज कैसे करे। How to file complaint online in NREGA
  1. आप को नरेगा में शिकायत दर्ज कराने के लिए इस वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने राज्यों की एक लिस्ट ओपन हो गई जहां आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है।
  3. राज्य के नाम पर क्लिक कर ने के बाद आपके एक फॉर्म ओपन होगा।
  4. फॉर्म में आपको आप का वर्ग, स्रोत, राज्य, जनपद, विकास खंड, पंचायत, आप का नाम, पिता / पति का नाम, आप का पता, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी।
  5. फार्म के दूसरे भाग में आपको शिकायत का स्थान और विवरण की जानकारी देनी होगी।
  6. यहां पर आपको शिकायत किसके खिलाफ, राज्य और जिला का चयन करना है।
  7. इसके बाद आपको नीचे दिए गय शिकायत में आप टिक मार्क करके अपनी शिकायत में शामिल कर सकते हैं।
  8. इसके बाद आप नीचे अपनी शिकायत का पूरा विवरण दे सकते हैं।
  9. फार्म के आखिरी भाग में नागरिक द्वारा प्रस्तुत शिकायत को साबित करने के लिए सबूत की जानकारी देनी होगी।
  10. इस में आपको गवाहों के नाम का विवरण और दस्तावेजों की जानकारी दे सकते हैं।
  11. पूरा फार्म कंप्लीट करने के बाद सबमिट कर दे।
नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप Download कैसे करे ?

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड ऐप Download करना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर मे जाए और सर्च लगाए नरेगा सर्विसेस मोबाइल ऐप ।

इतना करने पर यह ऐप आपके सामने आ जाता है और आप इसे इन्स्टाल कर ले और मोबाइल ऐप आपके फोन मे Download हो जाता है ।

नरेगा हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number
  • Helpline Number : 1800 111 555
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा हिमाचल प्रदेश के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs : MANREGA Himachal Pradesh। नरेगा हिमाचल प्रदेश

Q-1. नरेगा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के लोगो को कितनी मजदूरी दी जाती है ?
A- नरेगा योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के लोगो को गैर अनुसूचित क्षेत्र –198.00 रु ,अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रूपये मजदूरी दी जाती है।

Q-2. हिमाचल प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के फायदे क्या है?
A- नरेगा जॉब कार्ड बनाने पर हिमाचल प्रदेश (NREGAHP) में सभी बेरोजगार नागरिको को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार दिया जाता है साथ में 15 दिन में मजदूरी वेतन दिया जाता है न मिलने पर क्षतिपूर्ति भी मिलता हैं। इसके आलावा मजदूरो को अपने गाव के 5 किलोमीटर के दायरे में रोजगार मिल जाता है।

Q-3. NREGA Himachal Pradesh Job Card List कैसे देखें सकते है ?
A- आप नरेगा हिमाचल प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

Q-4. नरेगा हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
A- MGNREGA State Himachal Pradesh Official Website : nrega nic in hp

Leave a Comment

error: Content is protected !!