NREGA Nic In Rajasthan 2023। नरेगा राजस्थान 2023

दोस्तों आज इस Artical के माध्यम से हम आपको NREGA Nic In Rajasthan नरेगा राजस्थान के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे राजस्थान की नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card List Rajasthan) ऑनलाइन कैसे चेक करे ? Rajasthan Job Card के लिए Apply कैसे करे ? और राजस्थान नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है ? आदि जानकारी इस Post के माध्यम से प्रदान करेंगे।

नरेगा राजस्थान (NREGA Nic In Rajasthan) के तहत लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। इससे कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों Nrega Job Card List कैसे देखे, इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है।

महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान गरीब एवं इच्छुक परिवारों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही 100 दिन की रोजगार की गारंटी प्रदान किया जाता है। NREGA Gram Panchayat का लाभ लेने के लिए सबसे पहले Job Card के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। आपका नाम इसमें है या नहीं इसकी जानकारी आप घर बेठे ही Online चेक कर सकते है।

नरेगा राजस्थान की जानकारी। NREGA Rajasthan Details

योजना का नाम नरेगा राजस्थान
लाभार्थी राजस्थान के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्य राजस्थान के गरीब बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
वर्ष 2023
विभाग ग्रामीण विभाग भारत सरकार
जॉब लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा राजस्थान। NREGA Rajasthan

महात्मा गांधी नरेगा राजस्थान योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक रोजगार गारंटी योजना है , जिसे 7 सितंबर 2005 को विधान सभा में पारित किया गया था। इसके बाद इसे 2 फरवरी 2006 को 200 जिलों में शुरू किया गया था। प्रारंभ में इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम नरेगा (NREGA) कहा जाता था, लेकिन 2 अक्टूबर 2009 को इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया।

नरेगा के अंतर्गत Rajasthan राज्य के सभी गरीब परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करने वाला एक Job Card प्रदान किया जाता है, जिसमे मनरेगा जॉब कार्ड धारक द्वारा किए जाने वाले कार्य का विवरण Job Card में होता है। राजस्थान के लाभार्थी के लिए नया जॉब कार्ड तैयार किया जाता है जिससे आसानी से MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। राजस्थान में मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लिए आवेदन करने के 15 दिन के बाद आवेदक को MNREGA Job Card मिल दिया जाता है।

Nrega in rajasthan राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शहरों में रोजगार के लिए रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा की है। शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर मांगे जाने वाले काम पर 100 दिन का रोजगार मिलेगा। इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट जिनका नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है :-

Ajmer (अजमेर) Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर) Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा) Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां) Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर) Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर) Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा) Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर) Pali (पाली)
Bundi (बूंदी) Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु) Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा) Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर) Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर) Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़) Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर) Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)     –

नरेगा के तहत राजस्थान में होने वाले लाभ । Benefits

  • नरेगा योजना के तहत आवेदक को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है।
  • जिन लोगो को नाम जॉब कार्ड सूचि में आता है केवल उन्ही लोगो को जॉब कार्ड जाता है और उनको ही नरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाता है।
  • नरेगा योजना के तहत डूंगरपुर के गरीब लोगोको रोजगारी मिली है।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत गरीब लोगो को जॉब कार्ड दीये जाते है।
  • राजस्थान के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपने घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है और इसे लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • लाभार्थी लोगो को मनरेगा योजना के तहत प्रतिमाह के निश्चित वेतन राशी दी जाती है। जिसका उपयोग वह अपने और अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने में कर सकता है।
  • इस योजना के तहत लोगो को अपने ही विस्तार में काम मिलता है, उन्हें कही और जाना नही पड़ता है।
  • आप Nrega Yojana के माध्यम से मिलने वाले काम की अपनी सारी जानकारी Job Card में ऑनलाइन देख सकते है।

Read also : नरेगा राजस्थान की सभी जानकारी

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन कैसे देखे।

दोस्तों नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की nrega.nic.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद आप नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  • इसमें आपको Rajasthan पर क्लिक करे।
  • Rajasthan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  • सारे चीजो को सिलेक्ट करने के बाद निचे Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तो तुरंत अपने विस्तार के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  • आप इसमें अपना नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर ( Job card number) पर क्लिक करे।

तो दोस्तों इस तरह से आप नरेगा राजस्थान (NREGA Rajasthan) की लिस्ट देखे सकते है।

राजस्थान नरेगा पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखें ? NREGA Payment List

  1. दोस्तों आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाए।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में 2023 (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consolidate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।

इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक(NREGA Payment List) चेक कर सकते है और Download कर सकते है या इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

राजस्थान नरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य। Rajasthan Nrega Job Card Work

दोस्तों, राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम यह Rajasthan सरकार द्वारा संचालित निम्नलिखित सेक्टर से जुड़े कार्यों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

  • गोशाला निर्माण कार्य में
  • सड़क निर्माण कार्य में
  • सरकारी भवन या आवास निर्माण में
  • वृक्षा रोपण कार्य में
  • सिंचाई सम्बंधित कार्य में
  • अन्य सरकारी योजना विकास में

NREGA Job Card Rajasthan Documents। नरेगा राजस्थान के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड / Aadhar Card
  2. पैन कार्ड / PAN Card
  3. वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र / Basic Address Proof
  5. राशन कार्ड / Ration Card
  6. आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
  7. बैंक पासबुक / Bank Passbook
  8. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / Registered Mobile number
  9. पासपोर्ट साइज फोटो / Passport Size Photo

नरेगा हेल्पलाइन नंबर। NREGA Helpline Number Rajasthan

  • Helpline Number : 1800-110-707
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको NREGA Nic In Rajasthan / नरेगा राजस्थान के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs : NREGA Nic In Rajasthan / नरेगा राजस्थान

1. नरेगा योजना के अंतर्गत राजस्थान के लोगो को कितनी मजदूरी दी जाती है ?
A- नरेगा योजना के अंतर्गत राजस्थान के लोगो को 220 रूपये मजदूरी दी जाती है।

2. NREGA Rajasthan Job Card List कैसे देखें सकते है ?
A- आप नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

3. नरेगा राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
A- Official Website : nrega.nic.in

4. NREGA Job Card के माध्यम से लोगो को कितने दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है ?
A- MNREGA Job Card के माध्यम से लोगो 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!