Dosto अगर आप भी अपना नरेगा जॉब कार्ड के जरिये रोजगार पाप्त करने के लिए जॉब कार्ड (Job Card) बनाना चाहते हैं और तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते है है। Nrega Job Card Application Form इसके अलावा Job Card के फायदे क्या क्या है और जॉब कार्ड बनवाने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेगें।
नरेगा जॉब कार्ड क्या है । What is MGNREGA Job Card
नरेगा योजना Nrega Yojana के अंतर्गत रोजगार के अवसर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत श्रमिक वर्ग के लोगों को नरेगा योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड दिया जाता है और उन्हें 1 वर्ष में कम से कम 100 दिन रोजगार दिए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत सबसे बड़ा लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को है जो मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रहेते हैं।
भारतीय सरकार नरेगा योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। नरेगा जॉब कार्ड कई लोगों की जीवन जरूरियात का साधन बना हैं।
नरेगा योजना शुरू करने सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार नागरिको को रोजगार के अवसर देकर देश में बढ़ रही बेरोजगारी को समाप्त करना हैं। नरेगा भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गयी नौकरी योजना हैं। जिसमे एक व्यस्क व्यक्ति जो काम करने को इच्छुक हैं और काम करना चाहते हैं ऐसे लोगो को कुशल रोजगार देता हैं। इन्हे Job Card दिया जाता हैं, नरेगा जॉब कार्ड कई लोगों की रोजी-रोटी का साधन बना हैं।
Nrega Job Card Application Form 2023 Highlights
योजना का नाम | महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) |
आधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in |
फॉर्म का नाम | नरेगा आवेदन फॉर्म |
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म हिंदी | यहाँ क्लिक करें |
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म इंग्लिश | यहाँ क्लिक करें |
जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे। How to fill application form for job card
- सबसे पहले आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
- अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या फिर आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी NREGA Application Form डाउन लोड कर सकते है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
- इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
- इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
- इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
- छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।
जॉब कार्ड के लिए पात्रता। Job Card Eligibility
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक आयु होना चाहिए।
- नरेगा में शामिल कामों को कर सके ऐसा होना चाहिए।
- बेरोजगार और अकुशल कामों के लिए तैयार होना चाहिए।
नरेगा जॉब कार्ड के फ़ायदे क्या है । NREGA Job Card Benefits
इस योजना के तहत कार्ड द्वारको को सरकार खुद काम देती है।
इस योजना से नागरिको को रोजगार मिलने से बेरोजगारी कम हुई है।
NREGA Rojgar Card के माध्यम से रोजगार को प्रोत्साहन मिला हैं।
कार्ड धारको को 1 वर्ष की कार्यावधि पूरी होने पर सभी कार्डधारियों का नया रोजगार कार्ड बनाया जाता है।
नरेगा रोजगार कार्ड की मदद से अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया हैं और अनेक परिवारों की आजीविका का साधन बना है।
नरेगा रोजगार कार्ड होने का मुख्य फायदा यह है कि इस कार्ड के होने से किसी व्यक्ति को जगह जगह काम खोजना नहीं पड़ता है।
नरेगा जॉर्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज। NREGA Job Card Documents
- आवेदन फॉर्म / Application Form
- आधार कार्ड / Aadhar card
- राशन कार्ड / Ration card
- पान कार्ड / PAN Card
- आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
- जाति प्रमाण पत्र / Caste Certificate
- आवेदक का फोटो / Applicant’s photo
- निवास प्रमाण पत्र /Address Proof
- बैंक अकाउंट / Bank Account
- मोबाइल नंबर / Mobile Number
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?
नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?
1. सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
2. उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा आपको data entry का सेक्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
3. आपके सामने सारे राज्यों की सूची खुल जाएगी। आपको अपने राज्य पर क्लिक करना होगा।
4. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपका इस पेज में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
5. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, तहसील, यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज करें। आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उस कैप्चा कोड भरे और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
6. जैसे ही आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपको इस पेज में “Registration & Job Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
7. आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आपको आवेदन फॉर्म में सभी विवरणों को दर्ज करना होगा। जैसे घर के मुखिया का नाम, पंजीकरण करने की तिथि, परिवार में सदस्यों की संख्या, आयु, जेंडर सभी जानकारी काफी समझदारी से दर्ज करें और save के बटन पर क्लिक कर दें।
8. इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा।
9. अब आपको फॉर्म में मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। और अपलोड की गयी फोटो को सेव कर दें।
Read Also : NREGA MIS Report कैसे चेक करें ?
नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है। NREGA Helpline Number
दोस्तों आप नरेगा जॉब कार्ड के बारे में किसी भी जानकरी प्राप्त करने के लिए या फिर इसके बारे में कोई भी परेशानी होती है तो आप इन टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।
- NREGA Job Card Toll free number : 1800 111 555 / 9454464999
FAQs, Nrega Job Card
Q-1 नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म ( Job Card Application Form) कैसे पाप्त करे ?
A- आप जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास से प्राप्त कर सकते है। या फिर यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउनलोड कर सकते है।
Q-2 NREGA Helpline Number क्या है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर : 1800 111 555 / 9454464999