नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा 2023। NREGA Job Card List Odisha 2023

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा (NREGA Job Card List Odisha) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान किया है।

अब कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (NREGA Job Card List)  देख सकता है और पता कर सकता है कि उसका नाम लिस्ट में है या नहीं।

Nrega Job Card List Odisha

Nrega Job Card List Odisha नरेगा योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना का मुख्य उदेश्य गरीब लोगों को रोजगार देना हैं। इस योजना के अंतर्गत ओडिशा राज्य के जॉब कार्ड धारको 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता हैं।

जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है उन ही लोगो को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाता है। इस योजना में एक जॉब कार्ड बनाया जाता हैं जो एक परिवार के केवल 5 सदस्यों के लिए बनता हैं।

आर्टिकल का नाम

महात्मा गांधी मनरेगा योजना उड़ीसा

राज्य

उड़ीसा

लाभ

उड़ीसा के गरीब और बेरोजगार नागरिक

उद्देश्य

रोजगार उपलब्ध कराना

रोजगार अवधि

1 साल में 100 दिन का रोजगार

ऑफिसियल वेबसाइट

क्लिक करे

MGNREGA Odisha PDF

डाउनलोड करें

Read Also : जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन कैसे करें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा कैसे देखे ?

NREGA Job Card List Odisha Kaise dekhe

  1. दोस्तों सबसे पहले आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।
  3. जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  4. उसमे आपको ओडिशा राज्य को सेलेक्ट करे।
  5. ओडिशा राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  6. उसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  7. सारे चीजे सिलेक्ट करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  8. उसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  9. जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत ओडिशा राज्य के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  10. इसके बाद नीचे आपको परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देगें।

तो दोस्तों इस तरह से आप ओडिशा राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

उड़ीसा के सभी जिलों के नाम जिनका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है :-

अंगुल (ANGUL)

कंधमाल (KANDHAMAL)

बालेश्वर (BALESHWAR)

केंद्रपरा (KENDRAPARA)

बारगढ़ (BARGARH)

केंदुझार (KENDUJHAR)           

भद्रक (BHADRAK)

खोरधा (KHORDHA)

बोलांगीर (BOLANGIR)

कोरापुट (KORAPUT)

बौध (BOUDH)

मलकानगिरी (MALKANGIRI)

कटक (CUTTACK)

मयूरभंज (MAYURBHANJ)

देवगढ़ (DEOGARH)

नबरंगापुर (NABARANGAPUR)

ढेंकनाल (DHENKANAL)

नयागढ़ (NAYAGARH)

गजपति (GAJAPATI)

नुआपाड़ा (NUAPADA)

गंजम (GANJAM)

पुरी (PURI)

जगतसिंहपुर (JAGATSINGHAPUR)

रायगडा (RAYAGADA)

जाजपुर (JAJPUR)

संबलपुर (SAMBALPUR)

झारसुगुडा (JHARSUGUDA)

सोनपुर (SONEPUR)

कालाहांडी (KALAHANDI)

सुंदरगढ़ (SUNDARGARH)

नरेगा योजना के अंतर्गत उड़ीसा राज्य को मिल ने वाली योजनाओ की लिस्ट :

  • शौचालय सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  • विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन एवं उन्नयन योजना
  • निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु

उड़ीसा राज्य का जॉब कार्ड कैसे बनवाये ?

  1. दोस्तों उड़ीसा राज्य का जॉब कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास नरेगा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है ।
  2. अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या
  3. फिर आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  5. इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
  6. फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
  7. इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
  8. इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  9. छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

तो दोस्तों इस तरह से आप उड़ीसा राज्य का जॉब कार्ड बनवा सकते है। 

Read Also : नरेगा का पैसा कब आएगा कैसे देखें

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर । NREGA Job Card Helpline Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा कैसे देखे उससे सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको  को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्टा ओडिशा के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर :- 1800-110-707

 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा कैसे देखे उसके बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs. Job Card List Odisha

Q-1 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

Q-2 नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत कितने दिन का रोजगार दिया जाता है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत 100 का दिन रोजगार दिया जाता है।

Q-3 नरेगा जॉब कार्ड परिवार के कितने सदस्यों के लिए बनता हैं ?
A- नरेगा जॉब कार्ड परिवार के 5 सदस्यों के लिए बनता हैं।

Q-4 नरेगा उड़ीसा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

  • मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाइये।
  • इसके बाद Generate Reports विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद अपने राज्य का नाम में Odisha को चुनें।
  • एक नया पेज खुलेगा इसमें जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें।
  • इसके बाद Job Card / Employment Register विकल्प को चुनें।
  • आप यहाँ नरेगा उड़ीसा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम में अपना नाम देख सकते है।

Q-4 नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर कोन सा है ?
A- नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800-110-707 है।   

     

Leave a Comment

error: Content is protected !!