नरेगा का पैसा कब आएगा कैसे देखें 2023। NREGA Payment 2023-24

NREGA Payment 2023-24 दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको नरेगा का पैसा कब आएगा 2023 कैसे देखें , मनरेगा का पैसा कैसे चेक करे ? उसके बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल को पढ़ते है।

नरेगा क्या है ? नरेगा-NREGA का पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी है। नरेगा एक भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गयी नौकरी योजना हैं, जिसे  25 अगस्त 2005 को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (National Rural Employment Guarantee Act) पारित को किया गया। नरेगा एक योजना है

जिसे राज्य सरकार के माध्यम से शुरू कई गई है। नरेगा का उद्देश्य ‘काम के अधिकार’ की गारंटी देना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का वेतन रोजगार प्रदान करके आजीविका को बढ़ाना है।

मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें ?

नरेगा पेमेंट। NREGA : नरेगा जॉब कार्ड धारकों को सरकार द्वारा किए गए दैनिक कार्य और उनकी उपस्थिति के अनुसार भुगतान आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसके अंतर्गत आवेदक आसानी से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर अपने भुगतान की जांच कर सकते हैं।

सरकार का नरेगा योजना- Nrega Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को रोजगार के अवसर देकर देश में बढ़ रही बेरोजगारी को समाप्त करना हैं। भारतीय सरकार नरेगा योजना के माध्यम से देश के सारे नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। नरेगा कई लोगों की आजीविका का साधन बना हैं।

यह योजना आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और ग्रामीण संपत्ति बनाने के अलावा, पर्यावरण की रक्षा करने, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने, ग्रामीण-शहरी प्रवास को कम करने और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने में मदद रूप बनती है।

नरेगा का पैसा कब आएगा कैसे देखे । NREGA Payment List Check Kare

नरेगा का पेमेंट कैसे देखे ? Manrega Ka Paisa Kab Aayega ? नरेगा के पैसे कब आएंगे ? Nrega Payment Status

  1. दोस्तों नरेगा का पेमेंट कब आएगा यह चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की nrega.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
  2. इसके के बाद ग्राम पंचायत के नीचे Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।

  1. इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट आपके सामने खुलेंगी। उसमे आपको अपने राज्य का नाम ढूंढें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
  2. इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। उसमे वित्तीय वर्ष(Financial Year), जिला(District), ब्लॉक(Block) और ग्राम पंचायत(Gram Panchayat) का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें।

  1. इसके बाद R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।

  1. इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारको की लिस्ट खुलेंगी उस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूँढना है और आपके नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद आपके सामने आपके जॉब कार्ड का रेकॉर्ड खुलेंगा। वहा आपने नरेगा में किये कार्य का विवरण दिखेंगा उसके आपको जिस कार्य का पैसा देखना हो उस कार्य को पसंद करे।
  3. इसके बाद आपके सामने Muster Rolls में कितना पैसा जमा हुआ है, उसकी माहिती दिखाई देगा। वहाँ आपको मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करे
  4. ( Distinct Number of Muster Rolls used-Amount) मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मस्टर रोल में कितने लोगों को, कितना और कब पैसा जमा हुआ है उसकी सारी जानकारी दिखाई देंगी। वहाँ जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल मजदूरी, किस बैंक में पैसा जमा (NREGA Ka Payment Kab Hoga) किया गया है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख के साथ आप देख सकते है।

नरेगा की मजदूरी कितनी है आल इंडिया 2023 में :-

मनरेगा भुगतान विवरण / NREGA Payment Details

राज्य का नाम प्रतिदिन मजदूरी की दर रुपयों में
ANDAMAN AND NICOBAR (अण्डमान और निकोबार) अंडमान जिला – 267.00 रु
निकोबार जिला – 282.00 रु
ANDHRA PRADESH (आंध्र प्रदेश) रु 237.00
ARUNACHAL PRADESH (अरुणाचल प्रदेश) रु 205.00
ASSAM (असम) रु 213.00
BIHAR (बिहार) रु 194.00
CHHATTISGARH (छत्तीसगढ) रु 190.00
DADRA & NAGAR HAVELI (दादरा और नगर हवेली) रु 258.00
DAMAN & DIU (दमन और दीव) रु 227.00
GOA (गोवा) रु 280.00
GUJARAT (गुजरात) रु 224.00
HARYANA (हरयाणा) रु 309.00
HIMACHAL PRADESH (हिमाचल प्रदेश) गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198.00 रु
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु
JAMMU AND KASHMIR (जम्मू और कश्मीर) रु 204.00
JHARKHAND (झारखंड) रु 194.00
KARNATAKA (कर्नाटक रु 275.00
KERALA (केरल) रु 291.00
LAKSHADWEEP (लक्षद्वीप) रु 266.00
MADHYA PRADESH (मध्य प्रदेश) रु 190.00
MAHARASHTRA (महाराष्ट्र) रु 238.00
MANIPUR (मणिपुरी) रु 238.00
MEGHALAYA (मेघालय) रु 203.00
MIZORAM (मिजोरम) रु 225.00
NAGALAND (नगालैंड) रु 205.00
ODISHA (उड़ीसा) रु 207.00
PONDICHERRY (पांडिचेरी) रु 256.00
PUNJAB (पंजाब) रु 263.00
RAJASTHAN (राजस्थान) रु 220.00
SIKKIM (सिक्किम) रु 205.00
TAMIL NADU (तमिल नाडु) रु 256.00
TRIPURA (त्रिपुरा) रु 205.00
UTTAR PRADESH (उत्तर प्रदेश) रु 201.00
UTTARAKHAND (उत्तराखंड) रु 201.00
WEST BENGAL (पश्चिम बंगाल) रु 204.00
TELANGANA (तेलंगाना) रु 237.00

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ? NREGA Payment List

  1. दोस्तों आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में 2023 (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक है, उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना आया है उसकी लिस्ट खुलेगी। यहाँ आप NREGA Payment List चेक कर सकते है और Download कर सकते है या (NREGA Payment Process) इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड पैसा नहीं मिले तब क्या करें ?

नरेगा जॉब कार्ड का पैसा नहीं मिले तब आप सबसे पहले ग्राम प्रधान या रोजगार सहायक से इसका कारण पता करें। अगर आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित कोई समस्या है तो उसे सुधार कराइये। लेकिन बिना किसी कारण के ग्राम प्रधान या अन्य की लापरवाही से आपको पैसा नहीं मिलता तो उच्च अधिकारी से इसकी शिकायत कीजिये।

Read Also : नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखे ?

मनरेगा पेमेंट लिस्ट में क्या-क्या जानकारी होती है ?

आप Mgnrega Payment List में ये सभी जानकारी चेक कर सकते है।

  • गांव का नाम / Village Name
  • जॉब कार्ड नं. / Job card No.
  • आवेदक का नाम / Applicant Name
  • पिता / पति का नाम / Father/Husband Name
  • कार्य का नाम / Work Name
  • प्रदान किए गए दिनों की संख्या / No of days employment provided
  • रुपये में अर्जित राशि / Amount Earned in Rs

नरेगा पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखें । NREGA Payment List Check Name

  1. दोस्तों आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है।
  4. अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष में 2023 (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे।
  5. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R3. Work में विकल्प में Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करे।
  6. आवेदक अपने नाम को खोजकर अपनी पूरी जानकारी जैसे गाँव का नाम, आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, वर्क नाम और कोड, कार्य के दिन, भुगतान राशि की जानकारी लिस्ट में प्राप्त कर सकेंगे।
FAQs, NREGAPayment, Mgnrega Salary

1. नरेगा पेमेंट कैसे देखें ?
A- नरेगा का पेमेंट देख के लिए आवेदक नरेगा की ओफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर उसमे ऑनलाइन देख सकते हैं।

2. नरेगा का पेमेंट कितना है ?
A- केन्द्रीय बजट के आधारित नरेगा की मजदूरी 183 रुपये थी। लेकिन लॉक डाउनलोड के समय से बढाकर 202 रुपये कर दि गई है।

3. नरेगा पेमेंट से जुडी जानकारी के लिए क्या करे ?
A- आप मनरेगा पेमेंट कब आएगा से जुडी जानकारी देखना चाहते है तो आप इसके लिए मनरेगा योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के प्राप्त कर सकते है इसके अलावा नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करके नरेगा पेमेंट कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

4. नरेगा का पैसा कहा से आता है ?
A- ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा के अंतर्गत किये जाने वाले पेमेंट को सीधे बैंक खाते में जमा करती है। क्योंकि इससे किसी मजदुर को उनकी पूरी मजदूरी मिल पायेगी। बैंक खाते में पैसे जमा करने से किसी मजदुर को कम पैसे मिले, ऐसी शिकायत भी नहीं रहेगी। ग्राम पंचायत नरेगा की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है।

5. नरेगा में क्या काम होता है ?
A- तालाब की खुदाई का काम / गौशाला निर्माण / वृक्षारोपण का काम / सिचाई से जुड़े काम / आवास योजना के तहत भवन निर्माण का काम / नाली और सड़क निर्माण से जुड़े काम आदि।

6. नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
A- नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर 1800111555 है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!