नरेगा का पेमेंट देखना है ? NREGA payment chek kare

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में नरेगा पेमेंट कैसे देखे और नरेगा योजना की जानकारी प्रदान करेगे। नरेगा योजना को 2 ऑक्टूबर 2005 से शुरू किया गया था। भारत में उसकी शुरुआत सबसे पहले 2 फरवरी 2006 को आंध्र प्रदेश के बांदावाली जिले के अनंतपुर नामक गाँव में हुई थी।

शुरुआत में इस योजना को लगभग 200 जिलों में लागू किया गया था। बाद में उसे 1 अप्रेल 2008 को पूरे भारत में लागू कर दिया गया। नरेगा विश्व की एकमात्र ऐसी योजना है जो 100 दिन रोजगार की गारंटी देती है। देश के गरीब और बेरोजगार परिवार अपनी आजीविका के लिए इस योजना का लाभ उठा रहे है।

नरेगा पेमेंट । NREGA payment 

नरेगा का पेमेंट कैसे देखे उसके बारे में बात करेंगे। नरेगा जॉब कार्ड धारकों को सरकार द्वारा किए गए दैनिक कार्य और उनकी उपस्थिति के अनुसार भुगतान आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसके अंतर्गत आवेदक आसानी से योजना के आधिकारिक पोर्टल पर अपने भुगतान की जांच कर सकते हैं।

आवेदक अपने राज्यों के अनुसार नरेगा भुगतान की जांच कैसे कर सकते हैं कि जॉब कार्ड धारकों को उनके काम के लिए कितना पैसा दिया गया है, या भुगतान पेमेंट आवेदकों के बैंक खातों में पहुंच गई है या नहीं, उसकी जाँच कर सकते है। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप को फोलो करना है।

NREGA payment chek kare
                                                NREGA payment chek kare

नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखे । NREGA payment chek kaise kare

  • सबसे पहले आपको को नरेगा की ओफिसिल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके के बाद ग्राम पंचायत के नीचे Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद सभी राज्यों की लिस्ट आपके सामने खुलेंगी। उसमे आपको अपने राज्य का नाम ढूंढें और उसे सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। उसमे वित्तीय वर्ष(Financial Year), जिला(District), ब्लॉक(Block) और ग्राम पंचायत(Gram Panchayat) का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारको की लिस्ट खुलेंगी उस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूँढना है और
  • आपके नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने आपके जॉब कार्ड का रेकॉर्ड खुलेंगा। वहा आपने नरेगा में किये कार्य का विवरण दिखेंगा उसके आपको जिस कार्य का पैसा देखना हो उस कार्य को पसंद करे।
  • इसके बाद आपके सामने Muster Rolls में कितना पैसा जमा हुआ है, उसकी माहिती दिखाई देगा। वहाँ आपको मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करे ( Distinct Number of Muster Rolls used-Amount) मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मस्टर रोल में कितने लोगों को, कितना और कब पैसा जमा हुआ है उसकी सारी जानकारी दिखाई देंगी।
  • वहाँ जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल मजदूरी, किस बैंक में पैसा जमा किया गया है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख के साथ आप देख सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप नरेगा का पेमेंट देख सकते है।

जॉब कार्ड में आप क्या क्या जानकारी देख सकते है ?

ये भी पढ़े :

जॉब कार्ड में आप क्या क्या जानकारी देख सकते है ?

दोस्तों, आप नरेगा की ओफिसियल वेबसाईट में जॉब कार्ड के अंतर्गत आप निन्म लिखित जानकारी चेक कर सकते है, जैसे की…

  • जॉब कार्ड नंबर – job card number
  • जिला – District
  • आयु – age
  • लिंग – gender
  • पिता का नाम – father’s name
  • पंचायत का नाम – name of Panchayat
  • उम्मीदवार का नाम – candidate’s name
  • कैटेगरी – Category
FAQs, NREGA Yojana

Q-1 नरेगा पेमेंट कैसे देखें ?

A- नरेगा का पेमेंट देख के लिए आवेदक नरेगा की ओफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर उसमे ऑनलाइन देख सकते हैं।

Q-2 नरेगा का पेमेंट कितना है ?

A- केन्द्रीय बजट के आधारित नरेगा की मजदूरी 183 रुपये थी। लेकिन लॉक डाउनलोड के समय से बढाकर 202 रुपये कर दि गई है।

Q . नरेगा में क्या काम होता है ?

A- तालाब की खुदाई का काम / गौशाला निर्माण / वृक्षारोपण का काम / सिचाई से जुड़े काम / आवास योजना के तहत भवन निर्माण का काम / नाली और सड़क निर्माण से जुड़े काम आदि

Q-3 नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

A- नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर 1800111555 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *