
दोस्तों, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत बनने वाले जॉब कार्ड की पूरी जानकारी बहुत सारे लोगों को नहीं है। इसलिए अभी भी कई लोग इसका लाभ नहीं ले रहे है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है और अपने पंचायत स्तर में ही रोजगार पाना चाहते है, तो आपको जॉब कार्ड के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। तो चलिए जानते है कि जॉब कार्ड क्या है ?
जॉब कार्ड क्या हैं ?
दोस्तों, जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत बनने वाला कार्ड है, जिसके द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार प्रदान कराती है। पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों में काम करने या काम मांगने के लिए जॉब कार्ड होना जरुरी है।
जॉब कार्ड की मदद से गरीब मजदूरों को रोजगार मिलता हैं जॉब कार्ड से गरीब परिवारो को सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाओ से लाभ मिलता हैं जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
जॉब कार्ड लोगों को काम करने की अधिकार का गारंटी प्रदान करता है। नरेगा अंतर्गत होने वाले कार्यों में जो परिवार शामिल होता है, उसका विवरण जॉब कार्ड नंबर में अंकित होता है। यानि की उसने किस कार्य में कितने दिन काम किये है, उसकी कुल मजदूरी कितनी मिलेगी इसकी पूरी डिटेल्स उनके जॉब कार्ड में दर्ज कीई जाती है।
जॉब कार्ड कैसे मिलता है ?
दोस्तों तो अब हम जानेगे की जॉब कार्ड कैसे मिलता है ? उसकी हम पूरी जानकारी यहाँ प्रदान करेंगे। तो चलिए जानते है कि जॉब कार्ड कैसे मिलता है।
जॉब कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी डोक्युमेंट :
- आधार कार्ड / Aadhar card
- पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo
- पहचान पत्र / identity card
- राशन कार्ड / Ration card
- बैंक अकाउंट / bank account
- मोबाइल नंबर / mobile number
Read also : जॉब कार्ड का पैसा घर बेठे कैसे चेक करें ?
जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ? Nrega Job Card Apply
- दोस्तों सबसे पहले आपको कोई भी सादे कागज में या फिर जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म को ले
- आप अपने ग्राम पंचायत या पंचायत कार्यालय से भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते है या फिर आप Job Card Application Form यहाँ क्लिक करके भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
- इस फॉर्म में आवेदक का नाम एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी दें।
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर नीचे अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान दे ।
- अब सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगाएं।
- तैयार किये गए जॉब कार्ड प्राप्त करने की आवेदन फॉर्म को अपने पंचायत कार्यालय में जमा कर दीजिए।
- इसके बाद पंचायत समिति आपके आवेदन की जाँच करेगी।
- आवेदन सही एवं दस्तावेज पूर्ण पाए जाने पर 30 दिनों के अंदर आपको आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।
जॉब कार्ड कोन कोन ले सकता है ?
- जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए व्यक्ति भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
- आवेदक अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए
- आवेदक के पास जरुरी जरुरी दस्तावेज होना चाहिए
जॉब कार्ड में अपनी जानकारी कैसे देखे ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको nrega.nic.in ओफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा।
- यहाँ आपको Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे।
- इस पेज में आपको कुछ जानकारी लिखनी है। जैसे की अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत फिर आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है।
- अब पंचायत में बने सभी जॉब कार्डों की लिस्ट आपको दिखाई देगी ,जिसमे सबके नाम और जॉब कार्ड नंबर प्रदान किए गए होंगे।
- वहां आपको अपने नाम को ढूँढ़कर अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है ।
- इतना करते ही आपको जॉब कार्ड लिस्ट की सारी माहिती जैसे ,डिटेल, पेमेंट लिस्ट, काम करने की डेट,कितना पैसा कब आया, आदि की जानकारी जानने को मिलेंगी।
Read also : नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
जॉब कार्ड में क्या क्या जानकारी लिखी होती है ?
- जॉब कार्ड नंबर / job card number
- उम्मीदवार का नाम / candidate’s name
- पिता का नाम / father’s name
- पंचायत का नाम / name of Panchayat
- जिला / District
- ग्राम सभा का नाम / Name of Gram Sabha
- केटेगरी / Category
- लिंग / gender
- आयु / age
नरेगा जॉब कार्ड 2021 से मिलने वाली योजनाओं के लाभ
- मेधावी छात्र पुरस्कार स्कीम
- विकलांगता सहायता योजना
- अक्षमता पेंशन स्कीम
- कन्या विवाह सहायता स्कीम
- कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
- आवास सहायता स्कीम
- शौचालय सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय स्कीम
- कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना
- सौर ऊर्जा सहायता स्कीम
- महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
- मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद स्कीम
- निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता स्कीम
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा स्कीम