जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023। Job Card Registration 2023

MGNREGA के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करेने वाले को जॉब कार्ड दिया जाता है। जिसके के अंतर्गत बेरोजगार लोगो को 100 दिन का रोजगार सरकार के जारी प्रदान किया जाता है। मनरेगा मे काम करते स्त्री या पुरुषहै को सरकार काम के बदले वेतन प्रदान करती है, जो मनरेगा मे काम करने वाले व्यक्ति के सीधे बैंक खाते मे जमा किया जाता है।

मनरेगा को हिंदी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहते हैं। मनरेगा योजना भारत सरकार के जारी 7 सितंबर 2005 शुरू की गई एक रोजगार गारंटी योजना है। उसके मनरेगा 2 फरवरी 2006 में 200 जिलों में शुरू किया गया था। प्रारंभ में इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम नरेगा (NREGA) कहा जाता था, लेकिन 2 अक्टूबर 2009 को इसका नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया।

भारत सरकार Job Card के माध्यम से देश के सारे नागरिक को नरेगा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। नरेगा जॉब कार्ड कई लोगों की आजीविका का साधन बना हैं। नरेगा जॉब कार्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Nrega Job Card Register बाद आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें । Job Card Online Registration 2023

  1. दोस्तो जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत / विकास अधिकारी या जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर जॉब कार्ड आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
  2. करने के लिए सबसे आपको नरेगा जॉब कार्ड आवेदन पत्र ( Nrega Job Card Application Form) प्राप्त करना होगा।
  3. आप Job Card Registration Form यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
  4. आवेदन फॉर्म में ग्राम पंचायत (Gram Panchayat), विकासखंड (Block) एवं जिला (District) का नाम भरें।
  5. उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों का वितरण भी ध्यानपूवॅक भरें, ताकि उन्हें भी मनरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत काम मिल सकें।
  6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं।
  7. उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ सभी जरुरी सभी दस्तावेज लगाना है। जैसे – पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी या राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति अदि।
  8. अब तैयार किये गए जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय (Gram Panchayat Office) में जमा करे।
  9. इस प्रकार आपकी जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।
  10. छानबीन समिति द्वारा आपके Registration की जाँच होगी। जाँच सही पाए जाने पर आपको 15 से 30 दिन के अंदर जॉब कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये । NREGA job card

  1. सबसे पहले आपको किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास नरेगा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है ।
  2. अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है। या
  3. फिर आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके भी Job Card Application Form डाउन लोड कर सकते है।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  5. इस के बाद आवेदन फॉर्म में सदस्यों की पूरी जानकारी भरें।
  6. फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर (सही) करें।
  7. इस के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगादे।
  8. इस के बाद तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  9. छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड की सभी जानकारी

नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई कोन-कोन कर सकता है ? NREGA Job Card Eligibility

जो लोग नया Nrega Job Card प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है।

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु होना चाहिए।
  • मनरेगा में शामिल कामों को कर सके ऐसा होना चाहिए।
  • बेरोजगार और अकुशल कामों के लिए तैयार होना चाहिए।

जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज। Job card registration Documents

  1. पहचान पत्र / Identity card
  2. निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  3. आधार कार्ड / Aadhar Card
  4. पान कार्ड / PAN Card
  5. राशन कार्ड / Ration card
  6. बैंक अकाउंट / bank account
  7. मोबाइल नंबर / mobile number
  8. पासपोर्ट साइज फोटो / passport size photo

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये ?

नरेगा में अपना जॉब कार्ड कैसे देखें ? / नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

  • मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाइये
  • इसके बाद Generate Reports विकल्प को चुनें
  • इसके बाद अपने राज्य का नाम को चुनें
  • एक नया पेज खुलेगा इसमें जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें
  • इसके बाद Job Card / Employment Register विकल्प को चुनें
  • आप यहाँ मनरेगा लिस्ट में अपना नाम देख सकते है

जॉब कार्ड में क्या क्या जानकारी देख सकते है ?। Information available in job card

  • जॉब कार्ड नंबर / Job card number
  • उम्मीदवार का नाम / Candidate’s name
  • पिता का नाम / Father’s name
  • पंचायत का नाम / Name of Panchayat
  • आयु / Age
  • लिंग / Gender
  • कैटेगरी / Categories
  • जिला / District
  • ग्राम सभा का नाम / Name of Gram Sabha

जॉब कार्ड के अंतर्गत किये जाने वाले काम । Work to be done under Job Card

  • सिंचाई का काम
  • नेविगेशन का काम
  • वृक्षारोपण का काम
  • गोशाला
  • गांठ का काम
  • आवास निर्माण कार्य

जॉब कार्ड से मिलने वाली योजनाओं के लाभ। job card Benefits

  1. विकलांगता सहायता योजना
  2. कन्या विवाह सहायता स्कीम
  3. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  4. महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  5. मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद स्कीम
  6. कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  7. निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता स्कीम
  8. कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना

Read Also : नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे ?

नरेगा योजना हेल्पलाइन नंबर । NREGA Yojana Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Job Card Registration) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
  • Email ID : nrega.raj[at]gmail.com, xenegsrdd[at]gmail.com
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको NREGA Rajasthan Jodhpur District के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, Register in Job Card

1. नरेगा जॉब कार्ड की वेबसाइट क्या है?
A- नरेगा जॉब कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

2. जॉब कार्ड क्या है?
A- जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत बनने वाला रोजगार गारंटी कार्ड है, जिसके माध्यम से प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराता है।

3. जॉब कार्ड की वैधता है?
A- जॉब कार्ड 5 (पांच साल) के लिए वैध होता है।

4. जॉब कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
A- जॉब कार्ड 4 प्रकार के होते हैं :-

  • संयुक्त समय जॉब कार्ड
  • साधारण जॉब कार्ड
  • प्रत्येक जॉब के लिए जारी जॉब कार्
  • पीस वर्क कार्ड

5. जॉब कार्ड कहा बनता है ?
A- आप ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!