नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ? Nrega muster roll list कैसे चेक करे 2023

दोस्तों, नरेगा मस्टर रोल लिस्ट की सहाय से आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके साथ ही आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्य में काम करने वाले मजदूरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस Post के जरिये हम आपको जानकारी देंगे की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा NREGA muster roll ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है ?

नरेगा में किन मजदूरों ने कार्य किया है और कितने दिन कार्य किया है और उन्हें कितना भुगतान किया गया है ये सभी जानकारी आप Nrega muster roll list की सहायता से देख सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको नरेगा मस्टर रोल ऑनलाइन कैसे देखें ? इस की पूरी जानकारी देंगे।

नरेगा मस्टर रोल की जानकारी इन हिंदी । NREGA Muster Roll 2023

योजना का नाम नरेगा मस्टर रोल (NREGA Muster Roll)
आरम्भ भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत देश के सभी राज्यों के जॉब कार्ड धारक
वर्ष 2023
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
मस्टर रोल देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in

नरेगा मस्टर रोल में क्या क्या देख सकते है । What you can see in NREGA muster roll

  • देय राशि
  • कुल हाजिरी
  • प्रतिदिन मजदूरी
  • जॉब कार्ड धारक का नाम
  • कुल नगद भुगतान आदि

भारत के सभी राज्यों की नरेगा मस्टर रोल लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

ANDAMAN AND NICOBAR (अण्डमान और निकोबार) MADHYA PRADESH (मध्य प्रदेश)
ANDHRA PRADESH (आंध्र प्रदेश) MAHARASHTRA (महाराष्ट्र)
ARUNACHAL PRADESH (अरुणाचल प्रदेश) MANIPUR (मणिपुरी)
ASSAM (असम) MEGHALAYA (मेघालय)
BIHAR (बिहार) MIZORAM (मिजोरम)
CHANDIGARH (चंडीगढ़) NAGALAND (नगालैंड)
CHHATTISGARH (छत्तीसगढ) ODISHA (उड़ीसा)
DADRA & NAGAR HAVELI (दादरा और नगर हवेली) PONDICHERRY (पांडिचेरी)
DAMAN & DIU (दमन और दीव) PUNJAB (पंजाब)
GOA (गोवा) RAJASTHAN (राजस्थान)
GUJARAT (गुजरात) SIKKIM (सिक्किम)
HARYANA (हरयाणा) TAMIL NADU (तमिल नाडु)
HIMACHAL PRADESH (हिमाचल प्रदेश) TRIPURA (त्रिपुरा)
JAMMU AND KASHMIR (जम्मू और कश्मीर) UTTAR PRADESH (उत्तर प्रदेश)
JHARKHAND (झारखंड) UTTARAKHAND (उत्तराखंड)
KARNATAKA (कर्नाटक WEST BENGAL (पश्चिम बंगाल)
KERALA (केरल) TELANGANA (तेलंगाना)
LAKSHADWEEP (लक्षद्वीप) LADAKH (लद्दाख)

Read also :

मनरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ऑनलाइन । How to Watch NREGA Muster Roll Online

नरेगा मास्टर रोल कैसे निकाले ? NREGA Master Roll Kaise Nikale

दोस्तों, MGNREGA muster roll list चेक करने के( लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है

अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।

nrega muster roll

अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R2. Demand, Allocation & Musteroll सेक्शन में Muster Roll विकल्प पर क्लिक करे।

इसके बाद Filled Muster Roll को सेलेक्ट करें। और इसके बाद निचे बॉक्स में आपको Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करना है।

दोस्तों जैसे ही आप Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने , स्क्रीन पर नरेगा मस्टर रोल दिखाई देगा। इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी कार्य का NREGA ग्राम पंचायत का मास्टर रोल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

नरेगा का पैसा कब आएगा कैसे देखे ऑनलाइन । NREGA Payment kaise Check Kare
  1. दोस्तों नरेगा पेमेंट देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की nrega.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
  2. इसके के बाद ग्राम पंचायत के नीचे Generate Reports – Job Card विकल्प को सेलेक्ट करें।
  3. अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुलेंगी। उसमे आपको अपने राज्य का सेलेक्ट कीजिये।
  4. इस के बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। उसमे वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद R1.Job Card Registration वाले बॉक्स में JobCard/Employment Register विकल्प पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद सभी जॉब कार्ड धारको की लिस्ट खुलेंगी उस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूँढना है और आपके नाम के सामने दी गई जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे।
  7. अब सामने आपके जॉब कार्ड का रेकॉर्ड खुलेंगा। वहा आपने नरेगा में किये कार्य का विवरण दिखेंगा उसके आपको जिस कार्य का पैसा देखना हो उस कार्य ( Work Name) को पसंद करे।
  8. उसके बाद आपके सामने Muster Rolls में कितना पैसा जमा हुआ है, उसकी माहिती दिखाई देगा। वहाँ आपको मस्टर रोल नंबर ( Distinct Number of Muster Rolls used-Amount) पर क्लिक करे।
  9.   मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको मस्टर रोल में कितने लोगों का, कितना पैसा और कब जमा हुआ है उसकी सारी जानकारी दिखाई देंगी। वहाँ जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल मजदूरी, किस बैंक में पैसा जमा किया गया है और कब जमा हुआ है उसकी तारीख के साथ आप देख सकते है।

Read also : नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे 

नरेगा हेल्पलाइन नंबर । NREGA Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप नरेगा मस्टर रोल के सबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555 / 1800-180-6127
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको नरेगा मस्टर रोल ( MGNREGA muster roll ) कैसे देखें इसके के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

नरेगा मस्टर रोल में नाम कैसे चेक करे ?

दोस्तों MANREGA muster roll list में अपना नाम देखने के लिए इन स्टेप को फोलो करे

  1. सबसे पहले नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें।
  2. इसके बाद अपने राज्य का नाम सिलेक्ट करे।
  3. इसमें अपने जिला का अपने ब्लॉक का नाम, और ग्राम पंचायत का नाम चुनें।
  4. इसके बाद R2 सेक्शन में Muster Roll विकल्प को चुनें।
  5. इसके बाद कार्य (Work ) एवं एम एस आर (MSR) संख्या चुनें।
  6. इस तरह आप नरेगा मस्टर रोल देख सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ?

आप को मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर Job Card के विकल्प पर आप आसानी से जॉब कार्ड संख्या को निकाल सकते हैं।

नरेगा मस्टर रोल क्या है?

NREGA Muster Roll के माध्यम से पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य का भुगतान किया जाता है और यह भुगतान मस्टररोल के अनुसार ही किया जाता है। जब किसी जॉब कार्ड धारक को यह जानना होता है कि उसकी कितनी हाजिरी दर्ज की गई है और उसकी उन्हें कितनी मजदूरी मिली है, यह सब जानकारी NREGA Muster Roll के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

क्या नरेगा मस्टर रोल की जानकारी कहीं से भी प्राप्त की जा सकती है?

जी हां, नरेगा मस्टर रोल (Muster Roll Kaise Nikale) की जानकारी कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप घर बैठे ही आसानी से NREGA Muster Roll की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मनरेगा योजना का पूरा नाम क्या है ?

Mnrega का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है मनरेगा योजना एक रोजगार गारंटी योजना है, जिसे 7 सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!