नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सिक्किम 2023। NREGA job card list sikkim 2023

NREGA job card list sikkim 2023 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005) के अंतर्गत सिक्किम के सभी गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सिक्किम के नरेगा जॉब कार्ड धारको को 100 दिन के रोजगार प्रदान करती है।

नरेगा योजना-NREGA Scheme में जॉब कार्ड धारक या लाभार्थी का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में किए जाने वाले कार्य का विवरण होता है। प्रतिवर्ष, प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया नरेगा जॉब कार्ड तैयार किया जाता है जिसे आसानी से NREGA की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Sikkim के NREGA जॉब कार्ड लिस्ट का उपयोग करके, आप सिक्किम के गाँव / कस्बे के लोगों की पूरी लिस्ट की जाँच कर सकते हैं। NREGAके कुछ मानदंडों के आधार पर प्रतिवर्ष में कुछ नए लोगों को NREGA जॉब कार्ड लिस्ट में जोड़ा है, और निकाला दिया भी जाता है। सिक्किम के जो व्यक्ति NREGA के मानदंडों को पूरा करता है वह NREGA जॉब कार्ड के लिए आवेदन-Apply कर सकता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट सिक्किम के लाभ। Benefits

इस योजने के अंतर्गत सिक्किम के सभी मजदूर भाई-बहनो को नियमित तौर पर 100 का रोजगार प्रदान किया जाता है।
इस योजना में रोजगान ना मिलने पर मुआवजा दिया जाता हैं जिससे सिक्किम के बरोजगार लोगो की आर्थिक स्थिति संतुलित रहे।
नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से सिक्किम के लोगो को रोजगार के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ाता है।
इस योजना के अंतर्गत सिक्किम में आर्थिक बरोजगारी के प्रमाण में बदलाव आया है।
नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से सिक्किम के सभी लोग अपनो के भविष्य को उज्जवल औऱ सुरक्षित कर पाएंगे।

Read Also : मनरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे ?

सिक्किम नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट कैसे देखे। How to Check NREGA Job Card List Sikkim

  1. दोस्तों सबसे पहले आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।
  3. जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  4. उसमे आपको सिक्किम राज्य को सेलेक्ट करे।
  5. सिक्किम राज्य को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  6. उसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  7. सारे चीजे सिलेक्ट करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे ।
  8. उसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  9. जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत सिक्किम राज्य के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  10. इसके बाद नीचे आपको परिवार के सभी सदस्‍यों के नाम दिखाई देगें।
  11. तो दोस्तों इस तरह से आप (MGNREGA sikkim) सिक्किम राज्य की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

Read Also : नरेगा जॉब कार्ड ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

जॉब कार्ड में क्या क्या जानकारी देख सकते है ?

  • फोटो / Photo
  • जाति / Caste
  • एड्रेस / Address
  • एपिक नम्‍बर / Epic number
  • ब्‍लॉक का नाम / Block name
  • गांव का नाम / Name of village
  • जिले का नाम / Name of district
  • जॉब कार्ड नंबर / Job card number
  • पंचायत का नाम / Panchayat name
  • BPL परिवार है या नहीं / BPL family or not
  • रजिस्‍ट्रेशन की तारीख / date of registration
  • परिवार के मुखिया का नाम / Name of the head of the family
  • पिता का नाम / पति का नाम / Father’s Name / Husband’s Name

Read Also : जॉब कार्ड का पैसा घर बेठे कैसे चेक करें ?

FAQs, NREGA job card list

Q-1 जॉब कार्ड देखने की वेबसाइट क्या है ? What is the website to view job card
A- भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा Job Card की जानकारी चेक करने के लिए nrega.nic.in इस वेबसाइट बनाई है यहाँ से आप अपने ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Q-2 नरेगा लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

  • नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें के लिए इन स्टेप को फोलो करे
  • नरेगा सूची वेबसाइट में जाइये
  • Job Card विकल्प को चुनें
  • अपने राज्य का नाम चुनें
  • जिला, ब्लॉक एवं पंचायत चुनें
  • Employment Register को चुनें
  • नरेगा सूची में अपना नाम देखें

Q-3 NREGA Job Card क्या है ?
A- ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा बेरोजगार व्यक्तिओ को Job Card दिया जाता है जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड मिलता है उनको सरकार द्वारा नरेगा (NREGA Yojana) में रोजगार दिया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!