मनरेगा मेट का पेमेंट कैसे देखे। MNREGA Mate Payment Check Online

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको MNREGA Mate Payment ऑनलाइन कैसे देखे इसकी सभी जानकारी प्रदान करेंगे । मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा मेट की भी एक नौकरी होती है। नरेगा मेट को मजदूरी नहीं करनी पड़ती है, बल्कि वो मजदूरों की गिनती उनकी देख रेख के लिए होता है । MNREGA Mate बन कर आप अच्छी कमाई कर सकते है।

मनरेगा का काम 2005 में केंद्र सरकार ने शुरू किया था, ताकि गरीब मजदूरों को काम के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़े और उन्हें अपने आसपास के एरिया में काम मिल सके और उनकी कमाई भी रोज की अच्छी हो सके।

नरेगा मेट क्या है ? What is MNREGA Mate

2005 में तत्कालिक केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम यानि कि मनरेगा के तहत ऐसे लोगों को रोजगार की गारंटी दी गई जोकि गरीब मजदूर हैं और नौकरी करना चाहते हैं। इस योजना में शामिल होने वाले मजदूरों को जॉब कार्ड भी दिया जाता है और उन्हें रोज की रोज मजदूरी भी दी जाती है।

पहले इस योजना के अंतर्गत 192 रूपये रोज की मजदूरी लाभार्थियों को मिलती थी, जिसे अब बढ़ा कर 202 रूपये कर दिया गया है। इस योजना में जुड़ने वाले मजदूरों को लाभ पहुँचाने एवं उनकी व्यवस्था करने में मदद करने के लिए नरेगा मेट बनाये गये हैं। ये नरेगा मेट अधिकारी होते हैं और प्रत्येक के अंडर में 40 मजदूर आते हैं। जिनके कार्य की देखरेख, उनकी अटेंडेंस लगाना आदि और भी कार्य करते हैं। इस कार्य को करने के बदलें में नरेगा मेट मजदूरों द्वारा किये गये कार्य का पूरा ब्यौरा लेते हैं।

मनरेगा मेट पेमेन्ट डिटेल्स । MNREGA Mate Payment Details

योजना का नाम नरेगा मेट (MNREGA Mate)
लांच की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी गरीब मजदूर
मजदूरी 202 रूपये
अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in
टोल फ्री नंबर 1800111555

नरेगा मेट में क्या काम करना होता है / NREGA Mate Works

  • नरेगा मेट का कार्य होता है कि वे उनके क्षेत्र में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों के कार्यों की निगरानी करना।
  • मजदूरों को रोज आने के बाद कम आवंटित करना।
  • नरेगा मेट का सबसे पहला काम यह होगा कि वे मजदूरों का जॉब कार्ड देखें और जाँच करें कि सारी जानकारी है या नहीं, यदि नहीं है जानकारी तो उन्हें काम नहीं दिया जा सकता है।
  • नरेगा मेट को सभी मजदूरों की रोज की मजदूरी पूरी होने के बाद एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर लेने होते हैं।
  • यदि कोई मजदूर एक दिन का कम जल्दी खत्म कर दें तप नरेगा उससे हस्ताक्षर कराकर उसकी उस दिन की छुट्टी कर सकता है।
  • मजदूरों की हाजरी यानि अटेंडेंस लगाना, कि कौन कम पर आया है और कौन नहीं।
  • मजदूरों के काम का लिखित में एक रिकॉर्ड बनाना कि उस मजदूर ने कितना काम किया।
  • नरेगा मेट की यह जिम्मेदारी होगी कि वह यह देखे कि मजदूर रोज अपना जॉब कार्ड लेकर आयें इसके बिना उन्हें काम करने की अनुमति न दें।
  • यदि उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आती हैं तो उनके उपचार की व्यवस्था भी करें।
  • मजदूर यानि एक दिन में जितना काम करना होता है वह नहीं कर पाते हैं तो उन्हें दूसरे दिन उस कार्य को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने का कम नरेगा मेट का होता है ताकि उन मजदूरों की मजदूरी में कटौती न हो सकें।
  • इस योजना में मजदूरों जो केवल 100 दिनों का काम करने की अनुमति डी गई है नरेगा को यह देखना होगा कि उन्हें 100 दिनों से ज्यादा कम न दिया जाये।
  • नरेगा मेट का मजदूरों की शिकायत लिखने का भी कार्य होता हैं और उसके बाद उस पर अमल करना भी इन्हीं की जिम्मेदारी होती है।

मनरेगा मेट का पेमेंट चेक कैसे करें ? MNREGA Mate payment check Online

  1. मनरेगा मेट का पेमेंट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  3. चयन करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा।
  4. न्यू पेज पर आने के बाद लेफ्ट साइड में आपको जिलो की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको अपने जिले का चयन करना है।
  5. चयन करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  6. इस न्यू पेज पर आने के बाद आपको ब्लाक की लिस्ट दिखाई देगी इसमें अपने ब्लाक का चयन करें।
  7. अगले पेज पर आपके सामने पंचायत की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आप अपनी पंचायत का चयन करें।
  8. न्यू पेज पर आने के बाद आपको R3.Work के सेक्शन में Consoliodate Report of Payment to Worker का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा।
  9. इस न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने MNREGA Mate payment ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपकोगावं का नाम , जॉब कार्ड नंबर आवेदक का नाम ,Work Name (Work Code),No of days employment provided और Amount Earned in Rs. की जानकारी मिलेगी।
  10. अपनी सुविधा के लिए आप इस MNREGA Mate payment का प्रिंट निकलकर के इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Read Also :

मनरेगा मेट हेल्पलाइन नंबर । MNREGA Mate Helpline Number

तो दोस्तों इस हेल्पलाइन नंबर से आप मनरेगा मेट का पेमेन्ट से सबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • Toll Free Number : 1800111555
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मनरेगा मेट का पेमेन्ट कैसे देखे / MNREGA Mate Payment Kaise Dekhe के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य नरेगा की Update सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी www.nregajoblist.in से जुड़े।

FAQs : मनरेगा मेट पेमेंट । MNREGA Mate Payment

Q-1. मनरेगा मेट की मासिक आय कितनी है?
A- म नरेगा मेट की मजदूरी मनरेगा में काम करने वाले मज़दूरों से ज्यादा होती है और मासिक तय राशि मिलती है, यह राशि अलग अलग राज्यों के अनुसार म मनरेगा मेट नियुक्ति काम ज्यादा हो सकती है।

Q-2. मनरेगा मेट की मजदूरी कितनी होती है ?
A- यह मनरेगा मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी पर निर्भर करता है, जोकि अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग होती है।

One comment

  1. Sir mastroll hamare name se nikalta par n hi hume bataya jata ki apke name m master rol to ap kam karaye or n hi hamara pement a rha h sir iske liye kya kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *