मनरेगा राजस्थान 2023। MNREGA Rajasthan Job Card 2023

दोस्तों आज इस Artical के माध्यम से हम आपको MNREGA Rajasthan के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे राजस्थान की मनरेगा जॉब कार्ड (MNREGA Job Card List Rajasthan) ऑनलाइन कैसे चेक करे ? Rajasthan Job Card के लिए Apply कैसे करे ? और राजस्थान मनरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है ? आदि जानकारी इस Post के माध्यम से प्रदान करेंगे। 

मनरेगा राजस्थान । MNREGA Rajasthan

मनरेगा 2005 के अंतर्गत Rajasthan राज्य के सभी गरीब परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करने वाला एक Job Card प्रदान किया जाता है, जिसमे मनरेगा जॉब कार्ड धारक द्वारा किए जाने वाले कार्य का विवरण Job Card में होता है। राजस्थान के लाभार्थी के लिए नया जॉब कार्ड तैयार किया जाता है जिससे आसानी से MGNREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। राजस्थान में मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लिए आवेदन करने के 15 दिन के बाद आवेदक को MNREGA Job Card मिल दिया जाता है।

Nrega in rajasthan राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शहरों में रोजगार के लिए रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा की है। शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर मांगे जाने वाले काम पर 100 दिन का रोजगार मिलेगा। इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Read also :- मनरेगा कनार्टक । MNREGA Karnataka

राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट जिनका मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है :–

Ajmer (अजमेर) Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर) Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा) Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां) Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर) Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर) Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा) Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर) Pali (पाली)
Bundi (बूंदी) Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु) Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा) Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर) Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर) Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़) Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर) Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

Read also :- झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

राजस्थान मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? Rajasthan MNREGA Job Card Apply

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत / विकास अधिकारी / जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर मनरेगा जॉब कार्ड आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा। 
  • आप Nrega Job Card Registration Form यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है। 
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, पिता / पति का नाम, वर्तमान / स्थाई पता, आयु, बैंक खाता नंबर आदि विवरणों को दर्ज करे।
  • सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़े।
  • अब पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फॉर्म को विकास अधिकारी / ब्लाक अधिकारी / पंचायत कार्यालय में जमा करा दें।
  • आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म का सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद आपको 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।

Read also :

मनरेगा राजस्थान के अंतर्गत मिल ने वाली योजनाओ की लिस्ट :

  • शौचालय सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  • कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन एवं उन्नयन योजना
  • निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे । Rajasthan NREGA Job Card List Online Check Kare

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प में जाकर जॉब कार्ड पर क्लिक करे।
  3. जॉब कार्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी।
  4. उसमे आपको Rajasthan पर क्लिक करे।
  5. Rajasthan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  6. उसमे आपको अपना वित्तीय वर्ष (financial year), जिला (district), ब्लॉक (block) और पंचायत (panchayat) को सिलेक्ट करे।
  7. सारे चीजोको सिलेक्ट करने के बाद निचे Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  8. उसके बाद अगले पेज में R1.Job Card/Registration विकल्प में Job card/Employment Register पर क्लिक करे।
  9. जैसे ही आप Job card/Employment Register पर क्लिक करेंगे तुरंत Rajasthan राज्य के सभी क्षेत्रों के मजदूरों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुल जायेंगी।
  10. तो दोस्तों इस तरह से आप मनरेगा राजस्थान (Rajasthan NREGA List) की लिस्ट देखे सकते है। 

Read also :- मनरेगा की लिस्ट कैसे चेक करें । MGNREGA list Kaise check Kare

मनरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ऑनलाइन । How to Watch NREGA Muster Roll Online

नरेगा मास्टर रोल कैसे निकाले ? NREGA Master Roll Kaise Nikale / Muster Roll Nrega Rajasthan

दोस्तों, NREGA muster roll list चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपको मनरेगा की www.nrega.nic.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

इसके बाद आपको नीचे Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करना है

अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देंगी। इसमें आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है ।

nrega muster roll

अपने राज्य पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) को सिलेक्ट करना है और फिर निचे Proceed पर कर करे ।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में R2. Demand, Allocation & Musteroll सेक्शन में Muster Roll विकल्प पर क्लिक करे।

इसके बाद Filled Muster Roll को सेलेक्ट करें। और इसके बाद निचे बॉक्स में आपको Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करना है।

दोस्तों जैसे ही आप Work का नाम MSR संख्या सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने , स्क्रीन पर नरेगा मस्टर रोल दिखाई देगा। इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी कार्य का NREGA ग्राम पंचायत का मास्टर रोल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

मनरेगा हेल्पलाइन नंबर । MNREGA Karnataka Helpline Number

दोस्तों आज इस Artical के माध्यम से मनरेगा राजस्थान से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप मनरेगा योजना के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर से आप Mahatma Gandhi Nrega Rajasthan से सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • Helpline Number : 1800-110-707
  • Official Website : nrega.nic.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Rajasthan Nrega के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs. MGNREGA Rajasthan / ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी राजस्थान

Q-1. Rajasthan मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
A- Rajasthan MGNREGA जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in है।

Q-2. MNREGA Job Card के माध्यम से लोगो को कितने दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है?
A- MNREGA Job Card के माध्यम से लोगो 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है।

Q-3. Mgnrega Rajasthan Job Card List कैसे देखें सकते है?
A- आप मनरेगा Rajasthan जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

Q-4. मनरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

  • मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाइये।
  • इसके बाद Generate Reports विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद अपने राज्य का नाम में राजस्थान को चुनें।
  • एक नया पेज खुलेगा इसमें जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें।
  • इसके बाद Job Card / Employment Register विकल्प को चुनें।
  • आप यहाँ मनरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम में अपना नाम देख सकते है।

Q-5. मनरेगा जॉब कार्ड राजस्थान में क्या क्या जानकारी देख सकते है ?

  • जॉब कार्ड नंबर / Job card number
  • उम्मीदवार का नाम / Candidate’s name
  • पिता का नाम / Father’s name
  • पंचायत का नाम / Name of Panchayat
  • आयु / Age
  • लिंग / Gender
  • कैटेगरी / Categories
  • जिला / District
  • ग्राम सभा का नाम / Name of Gram Sabha

Q-6. मनरेगा से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर कोनसा है?
A- 1800-110-707 मनरेगा से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!